बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी लड़ेगी चुनाव , 115 सीटों पर JDU , 121 बीजेपी और 7 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी उतरेगी चुनावी मैदान में , नए फार्मूले के बाद एनडीए में छाई शांति

0
9

पटना / बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब महागठबंधन के बाद एनडीए में भी सीटों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी पार्टी जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें से सात सीटें जीतनराम मांझी की पार्टी हम को दी जाएंगी. वहीं बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी | गठबंधन का एलान करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कामकाज का ब्यौरा भी दिया |  उन्होंने कहा कि हमने न्याय के साथ विकास किया | हर इलाके में सड़क, बिजली सबमें सुधार हुआ है |   

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लोजपा, जदयू और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके 15 साल के शासन में बिहार का क्या हाल था और हमने क्या काम किया है ये लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर हम मिलकर काम करेंगे, इसको लेकर हमारा विजन स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि सीटों और कैंडिडेट्स को लेकर निर्णय हो गया है।  

इससे पहले बीजेपी और जेडीयू ने 2010 का विधानसभा चुनाव साथ लड़ा था | तब जेडीयू 141 और बीजेपी 102 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारी थी | इस चुनाव में जेडीयू ने 115 तो बीजेपी ने 91 सीटों पर जीत हासिल की थी | 

गौरतलब है कि राज्य में 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले चुनाव में NDA का मुकाबला तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने वाले महागठबंधन से है | महागठबंधन में आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट पार्टियां 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी | आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई(माले), सीपीआई, सीपीएम महागठबंधन का हिस्सा हैं | 

चुनाव से पहले तक NDA का हिस्सा रही LJP ने अकेले लड़ने का फैसला लिया है | वो जेडीयू के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगी | एनडीए में मनचाही संख्या में सीट न मिलने के चलते चिराग पासवान ने 143 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है | एलजेपी का बीजेपी के प्रत्याशियों को समर्थन रहेगा |