भिलाई में बाप ने बेटे पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फिर खुद लगा ली फांसी, बेटे की हालत भी नाज़ुक

0
16

रिपोर्टर – रघुनन्दन पंडा 

भिलाई / भिलाई में बाप-बेटे के बीच विवाद इतना बढ़ा की दोनों एक -दूसरे के खून के प्यासे हो गए | दोनों ने एकदूसरे के साथ पहले जमकर हाथापाई की |फिर मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया | तमतमाए बाप ने अपने ही जवान बेटे पर चाकू से हमला कर दिया। बेटे के पेट, सीना और हाथ में उसने चाक़ू से कई वार किये | बेटे को लहूलुहान करने के बाद बाप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | उधर बूरी तरह से जख्मी बेटे को पड़ोसियो ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है | घटना शहर के अंडा इलाके की है | 

खुर्सीपार टाउन इंस्पेक्टर सुरेंद्र उके ने न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ को बताया कि चाकू लगने के कारण घायल युवक गुलशन बघेल उम्र 27 साल की स्थिति फिलहाल नाजुक है।उन्होंने बताया कि आपसी विवाद में गुरुवार सुबह पिता रामदास बघेल, उम्र 59 ने गुस्से में आकर अपने बेटे को चाकू मारा फिर थोड़ी देर बाद घटना से आहत होकर फांसी पर झूल गया । उन्होंने बताया कि गुलशन को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।