छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ घर में  घुसकर की मारपीट , थाने में FIR के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही , ग्रामीणों ने किया साजा थाने का घेराव , ग्राम पंचायत बोरतरा के आश्रित ग्राम दहीमही गांव की घटना ।

0
35

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

बेमेतरा / साजा के बोरतरा ग्राम पंचायत में बीते गुरुवार को पार्टी बन्दी की घटना घटित हुई है इसमें भाजपा कार्यकर्ता को काफी चोट आई है |  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की उसके घर पर घुसकर जमकर धुनाई कर दी | इससे उसे काफी गम्भीर चोट आई है। अब साजा पुलीस थाना में काउंटर रिपोर्ट दर्ज करने से नाराज ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओ ने साजा थाना का घेराव कर अपनी नाराजगी जाहिर की | साजा क्षेत्र में यह तीसरी घटना है जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की बात सामने आ रही है।