छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक किसान की सर्पदंश से मौत,अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मृतक के परिजनों को 10 हजार की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई,परिवार में पसरा मातम 

0
6

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा 

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई । दरअसल यह पूरा मामला नवागढ़ का है जहाँ सुकुलपारा के रहने वाले बलराम सोनकर रोज की तरह बाड़ी में देर शाम तक काम किया करता था| कल भी रोज की तरह देर शाम तक काम  कर रहा था तभी उसको एक जहरीले सांप ने काट लिया , युवक को जब सांप के काटने का आभास हुआ तो उसने इस बात जानकारी अपने भाई को मोबाइल पर दी, आनन फानन में परिजनों ने उसे नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गया।

https://youtu.be/p4V_kpZXlcM

मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है | सर्पदंश से युवक की मौत की खबर के बाद स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई है| फ़िलहाल बलराम सोनकर अपने पीछे दो भाई और एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए |

ये भी पढ़े : बुजुर्ग की शर्मनाक हरकत, 5 बच्चियों के साथ अश्लील हरकत, गिरफ्तार, भेजा गया जेल