छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सनकी आशिक ने शादीशुदा महिला उसके पति और बेटे को उतारा मौत के घाट , पुलिस ने धर दबोचा , एकतरफा प्यार में अपने दोस्तों के साथ किया ट्रिपल मर्डर  

0
12

बलौदाबाजार / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक सनकी आशिक ने एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी | हालांकि इस ट्रिपल मर्डर के मामले में स्थानीय पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है | बताया जाता है कि पलारी थाने के छेरकाडीह इलाके में एक ही परिवार में पति पत्नि और उनके 15 साल के नाबालिग बच्चे की आधी रात बेरहमी से हत्या कर दी गई थी | पुलिस ने मामले की गहन छानबीन के दौरान एक संदेहास्पद युवक को हिरासत में लिया | पूछताछ के बाद  पुलिस ने खुलासा किया कि सनकी आशिक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था | 

पुलिस ने बताया कि सनकी आशिक शादीशुदा महिला से मिलने की जिद्द पर अड़ा था | मृतिका ने इसकी जानकारी अपने पति को दी थी | पति-पत्नी ने कई बार आरोपी रविशंकर शुक्ला को इस बारे में समझाया भी था | लेकिन वो अपनी जिद्द पर अड़ा रहा | मौका पाते ही उसने पीड़ित परिवार पर हमला बोल दिया | पुलिस के मुताबिक मृतिका से न मिलने से छुब्ध आरोपी रविशंकर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था |