बालाघाट वेब डेस्क / मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है | यहाँ एक पिता ने अपने 8 साल के मासूम बेटे के दोनों हाथ बांधकर उसे नदी में डुबोकर मार डाला | इस घटना को उसने वैनगंगा नदी में अंजाम दिया | मासूम बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारा पिता पहले अपने घर गया, परिजनों को उसने यह घटना सुनाई | फिर खुद कोतवाली पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया |

पुलिस को जब इस शख्स ने अपने बेटे की हत्या करने की जानकारी दी, तो उसके भी पैरों तले जमीन खिसक गई | हालाँकि बच्चे की लाश अपने कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की |

बताया जाता है कि बेटे की हत्या करने के पहले पिता अपने इस मासूम बेटे को बाजार लेकर गया था | ताकि उसकी बहन के लिए केक खरीद सके | बताया जाता है कि आरोपी की बड़ी बेटी का जन्मदिन था | लिहाजा मासूम बेटा अपनी बहन का जन्मदिन मनाने के लिए केक खरीदने की जिद कर रहा था |

लेकिन पिता के दिमाग में इस दौरान अजीब सी सनक सवार थी | उसने अपने बेटे की जान लेने की ठान ली | आरोपी ने पुलिस को बताया कि वैनगंगा नदी में उसने पानी में उतरने के बाद अपने बेटे के दोनों हाथ बेल्ट से बांधे और फिर उसे डुबोकर मार दिया |

बालाघाट सिटी कोतवाली प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि आरोपी पिता का नाम सुनील जायसवाल है, जबकि मृतक पुत्र का नाम की प्रतिक है | उनके मुताबिक आरोपी ने बयान दिया है कि उसके पास कोई काम नहीं था इसलिए उसने अपना वंश खत्म कर दिया |
उन्होंने बताया कि आरोपी काफी तनाव में दिखाई दे रहा था और उसकी मानसिक हालत भी ठीक नज़र नहीं आ रही थी | फ़िलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज कर लिया गया है |