रिपोर्टर – रफीक खान
सुकमा / सुकमा जिला के एर्राबोर ग्राम पंचायत में नक्सलियों ने एक बार फिर दो पुलिस आरक्षकों पर हमला किय है। इस बार नक्सलियों ने एर्राबोर थाना क्षेत्र के चार किलोमीटर पर बसे कोंगड़म पारा गाँव में अपने बड़े पिता के दिनक्रिया पर गये सोयम कन्ना सोयम रमेश पर हमला कर हत्या करने की नापाक कौशिश की । जिसमें दो आरक्षक घायल हो गए । दोनों घायल आरक्षक खतरे से बहार है। इन्हें तुरंत गाँव वालों व पुलिस प्रशासन की मदद से उचित इलाज के लिए कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजाया गया। जिसमें से एक आरक्षक को तीन लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय सुकमा स्वास्थ्य केन्द्र रिफर किया गया ।
एसपी शलभ सिन्हा ने घटने की पुष्टि करते हुए कहा कि कोंगडम गाँव में दो आरक्षकों पर सादे वेश भूषा में पहले से उपस्थित चार नक्सलियों ने इनके ऊपर हमला करने का प्रयास किया । जिसके जवाब में जवानों ने उनपर हमला कर दिया। नक्सलियों के पास एक देसी पिस्टल एवं कुछ समान कारतूस थे । जिसे जवानों ने तत्काल अपने क़ब्ज़े में ले लिया और गाँव वालों की मदद से उनके ऊपर आत्मरक्षार्थ हमला किया । जिससे दो नक्सलियों को गम्भीर चोट आयी है । और वो मौक़े से फ़रार हो गए । इस घटना में जवानों को मामूली चोट आयी है । और उनका उपचार कोंटा हॉस्पिटल में किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि एर्राबोर ग्राम पंचायत में बितें कुछ दिन पहले नक्सलियों ने जियो टावर में लगे नेटवर्किंग सिस्टम को व बीएसएनएल नेटवर्किंग सिस्टम को आग लगा दी थी । एक फिर नक्सलियों ने दो आरक्षकों को निशाना बनाने की कौशिश की थी। किंतु जवानों की जवाबी एक्शन तथा गाँव वालों के द्वारा अपने ग्राम पुत्रों की रक्षा करते हूए । नक्सलियों को दैनिक उपयोगी हथियारों से खदेड़ा गया । गाँव वालों की प्रतिरक्षा हमले को देख नक्सलियों ने मौके से एक देशी कट्टा कारतूस चाकू नक्सली साहित्य छोड़ कर भागने में सफल हूए । इस दौरान दो नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है ।