Amritpal Singh: देश में माहौल खराब करने की कोश‍िश में अमृतपाल के गुर्गे, ब्लॉगिंग साइट पर अपलोड की द‍िवंगत नेताओं की तस्‍वीरें व हेट स्‍पीच

0
14

चंडीगढ़ : Amritpal Singh : “वारिस पंजाब दे” के मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल स‍िंह की गिरफ्तारी के बाद उसके गुर्गे बौखलाहट में सक्रिय हो गए हैं और संगठन की ब्लॉगिंग साइट https://warispunjabdeorganisation.blogspot.com पर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने दावा किया था कि अमृतपाल से संबंधित सोशल मीडिया और इंटरनेट पर सभी अकाउंट बंद कर दिए गए थे, लेकिन उक्त प्लेटफार्म अभी भी एक्टिवेट है. अमृतपाल और भिंडरावाले की तस्वीरों के साथ हेट स्पीच के कोट्स रोजाना इस पर अपलोड किए जा रहे हैं जो पंजाब के आपसी भाईचारे के लिए घातक हैं.

“वारिस पंजाब दे” ब्लॉग पर 25 अप्रैल को खतरनाक कोट्स के साथ देश के पूर्व राजनेताओं की तस्वीरें डाली गई हैं. कांग्रेस के पूर्व नेता बलराम जाखड़ को पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का मित्र बताते हुए दावा किया है कि उन्होंने कहा था, “भारत की एकता को बनाए रखने के लिए अगर हमें 2 करोड़ (20 मिलियन) सिखों को खत्म करना है, तो हम ऐसा करेंगे.”

ब्लॉग की साइट पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की पुरानी तस्वीर शेयर की गई हैं. यह दावा किया गया है कि नेहरू ने कहा था, “सिख डाकू हैं और कानून का पालन करने वाले हिंदुओं के लिए खतरा हैं. सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”

यह भी दावा किया गया है कि नेहरू ने 1961 में कहा था कि मैं दुश्मनों के हाथों में सत्ता कैसे सौंप सकता हूं. यही नहीं ब्लागिंग साइट पर दिवंगत शीर्ष भारतीय राजनीतिज्ञ पूर्व गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल को भी नहीं छोड़ा गया है और यह भी दावा किया है कि उन्होंने कहा था, “मुझे पगड़ी और दाढ़ी के कारण एक सिख के शरीर से नफरत है.”

इंदिरा गांधी की ओर से ब्लॉग में लिखा है कि उन्होंने कहा था कि मुझे परवाह नहीं अगर स्वर्ण मंदिर और पूरा अमृतसर नष्ट हो जाता है, मैं भिंडरावाले को मारना चाहती हूं. ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद तत्कालीन भारतीय विदेश सचिव एमके वली के एक कोट का जिक्र किया है और दावा किया गया है कि उन्होंने कहा था, “हमने सिखों की कमर तोड़ दी है.” बहरहाल यह ब्लॉग पंजाबी भाषा में अपडेट किया जा रहा है और खुफिया एजेंसियों का ध्यान भी इस ओर नहीं गया है.