छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में मानसिक रोगी युवक ने अपनी मां समेत चार लोगों को मौत के घाट उतारा, आधा दर्जन से ज्यादा पशु पक्षियों को भी मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने धर दबोचा

0
12

अंबिकापुर वेब डेस्क / छत्तीसगढ़ के सरगुजा की पहाड़ियों से खूनी खबर आई है | अंबिकापुर जिले के सीतापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम देवगढ़ में लॉक डाउन की जिम्मेदारी संभाल रही पुलिस उस वक्त हैरत में पड़ गई जब एक साथ चार क़त्ल होने की सूचना उसे प्राप्त हुई | पुलिसकर्मी यह जानकर सकते में आ गए कि हत्यारा मानसिक रोगी है , और कई लोगों के कत्ल के लिए हाथों में खंजर लिए घूम रहा है | दिल दहला देने वाली इस घटना को सुनकर फौरन पुलिसकर्मियों ने नया मोर्चा संभाला | उसने मौके पर दाखिल होकर पहले हत्यारे को काबू में किया | उसके बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना किया | 

एक मानसिक रोगी युवक द्वारा चार लोगों की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या की घटना के बाद सीतापुर में सन्नाटा पसरा है | बस्ती में कई जानवरों व पक्षियों का शव भी पड़ा है | इसे हटाने में पुलिसकर्मी जुटे हुए है | इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | 

जानकारी के अनुसार ग्राम देवगढ़ के सरना पारा निवासी ईश्वर राम ने अपने ही गांव की बुजुर्ग महिला मनबसिया पैकरा उम्र 70 वर्ष , राज कुवंर पैकरा 52 वर्ष  , मोहनराम बरगाह 50 वर्ष , और जवाहर साय 70 वर्ष की तेजधार हथियार से हत्या कर दी है। बताया जाता है कि एक साथ चार कत्ल करने के बाद यह हत्यारा यही नहीं रुका | उसने 3 मवेशी व 7 मुर्गियों को भी अपना शिकार बनाया | लोगों के मुताबिक इस शख्स के सिर पर खून सवार था | 

एक के बाद एक हत्याओं का नजारा देखने के बाद ग्रामीणों ने हत्यारे को काबू में करने की कोशिश की | लेकिन उसके हाथों में हथियार देखने के बाद उसके करीब जाने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटाई | ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी |

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया। लोगों के मुताबिक विगत कुछ महीनों से आरोपी युवक गुमसुम व शांत रहता था | लेकिन पिछले दो दिनों से अचानक वो उत्पात मचाने लगा | किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो लोगों को मौत के घाट भी उतार सकता है | फ़िलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के ठीक होने के मामलों ने पकड़ी रफ़्तार , घर वापसी का सिलसिला शुरू, कुल 10 संक्रमितों में से स्वस्थ होकर घर लौटे 7, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत रंग लाई