रेड आउटफिट में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया हॉलीवुड वाला टशन,लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल, देखिए प्रियंका की दिल धड़का देने वालीं तस्वीरें

0
10

मुंबई / अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का फैशन सेंस फैंस के बीच  कभी उनकी आटोबायोग्राफी तो कभी उनका नया रेस्टोरेंट चर्चा में बना हुआ है |  वहीं   अब रेड बॉडी फिट आउटफिट में उनका लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर छाया हुआ है |  दरअसल, प्र‍ियंका ने अपने पति न‍िक जोनस के म्यूज‍िक एल्बम ‘स्पेसमैन’ के प्रमोशन के लिए ऐसा किया है |  इनमें एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है | 

कुछ घंटे से प्रियंका चोपड़ा जोनास   की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में वह एक चैरी रेड कलर का गाउन पहने हुए बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं |  प्रियंका ने इस ड्रेस के साथ मैचिंग लिपस्टिक लगाकर इस लुक को और भी बेहतरीन बना लिया है |  इस ड्रेस में प्रियंका ने कुछ पोज दिए हैं जो बता रहे हैं कि उनके स्टाइल स्टेटमेंट के आगे हॉलीवुड स्टार्स भी कमतर हैं


 इसके अलावा प्रियंका ने खुद भी इस ड्रेस में कुछ तस्वीरों को शेयर किया है |  जिनमें वह सड़कों पर भटकती नजर आ रही हैं |  इन तस्वीरों के जरिए प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने पति के म्यूजिक वीडियो ‘स्पेसमैन’ लुक का खुलासा किया है|  पति निक जोनास  के इस नए एल्बम में वह हॉलीवुड स्टार्स को फेल करती नजर आ रही हैं | कुछ ही घंटों में उनका ये स्टाइल सोशल मीडिया पर छा गया है |   प्र‍ियंका के हर पोज में जबरदस्त कॉन्फिडेंस देखा जा सकता है.

ये भी पढ़े : अजीबोगरीब मामला : शादी की फरियाद लेकर महिला थाने पहुंचा 2 फुट का ये युवक , बोला – मैं बहुत परेशान हूं ,कब तक कुंवारा रहूंगा ‘प्लीज मैडम मेरी शादी करवा दो’ , जाने पूरा मामला……