सरकारी स्कूल के छात्रावास में प्यून ने की नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई , छात्र के पैर में आई चोट , जशपुर जिले के ग्राम पेंकु के सरकारी स्कूल के छात्रावास का मामला, देखे वीडियो  

0
26

रिपोर्टर – प्रेमप्रकाश शर्मा 

जशपुर / जशपुर जिले के ग्राम पेंकु के सरकारी स्कूल के छात्रावास में एक नाबालिग छात्र को लोहे के झंझरे से पिटाई करने का मामला सामने आया है | छात्रावास के प्यून के द्वारा खाना देने की छोटी सी बात पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी |  इसके बाद घायल छात्र को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहाँ इलाज के बाद छात्र को घर भेज दिया गया | 

दरअसल यह पूरा मामला जशपुर जनपद पँचायत के ग्राम पैंकू के सरकारी स्कूल के छात्रावास का है | पीड़ित छात्र प्रवीण ने बताया कि बीती रात को वह भोजन कर रहा था,इस दौरान कक्षा 6 वीं में पढ़ने वाले एक छात्र ने उससे भोजन मांगा। इस पर वह रसोई में जा कर उस छात्र भोजन दे रहा था । यह बात छात्रावास के चपरासी विनोद राम को नाग़वार लगी और उसने लोहे के झंझरे से प्रवीण की पिटाई कर दी | इस घटना में छात्र के एक पैर में चोट आई| इस पूरी घटना के वक्त छात्रावास के अधिक्षक प्रहलाद भगत छात्रावास में मौजूद नही थे| वही मीडिया के हस्तक्षेप के बाद अब अधिकारी जांच की बात कह रहे है और कार्यवाही का भरोसा भी दिला रहे है