नजीबाबाद / बिजनौर के नजीबाबाद में शादी की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब शादी के तीसरे दिन ही नई दुल्हन की एक्सीडेंट में मौत हो गई और कार सवार दूल्हा भी गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली अनुसार के मुताबिक बढ़ापुर निवासी पूजा की शादी 16 फरवरी को किरतपुर के गांव मोचीपुरा में हुई थी। शुक्रवार को पूजा विदा होकर अपनी ससुराल मोचीपुरा जा रही थी तभी नजीबाबाद में रायपुर रोड के पास एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी कार को भीषण टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन पूजा की मौके पर मौत हो गई जबकि कार में सवार दूल्हा और परिवार के 6 लोग भी घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हाय सेंटर रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़े : लॉकर मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश : छह महीने में लॉकर से जुड़े जरूरी रेगुलेशंस बनाएं, ग्राहकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते बैंक
फिलहाल पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई लेकिन अभी तक ट्रैक्टर ट्रॉली का कोई पता नहीं लग पाया है।नई नवेली दुल्हन की मौत के बाद परिजनों और ससुराल पक्ष में कोहराम मच गया है।वहीं इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी नारजगी देखी जा रही है | उनका कहना है कि स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से इस रोड पर आय दिन भीषण हादसे होते रहे है | लोगों के विरोध को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगवाने का आश्वासन दिया है | बहरहाल नई नवेली दुल्हन की मौत के बाद जहां मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा है ,वही ससुराल पक्ष में भी मातम पसर गया है | दो दिन तक पहले जहां चारो ओर खुशियां ही खुशियां नजर आ रही थी ,वही अब सन्नाटा सा छा गया है | इलाके में मौजूद लोगों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि इस हादसे में दुल्हन की मौत हो गई है | फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है |