Site icon News Today Chhattisgarh

आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे इमरान खान…मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर दी जानकारी, सेना प्रमुख के साथ बैठक के बाद टाल दिया था संबोधन

इस्लामाबाद – पाकिस्तान की राजनीति में खींचतान जारी है और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज (31 मार्च) से बहस शुरू हो रही है, जिसके बाद फैसला होगा कि वह अपनी कुर्सी बचा पाते हैं या नहीं. इमरान सरकार का संकट पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है और इस पर सबकी नजरें टिकी हैं. इस बीच खबर है कि इमरान खान आज (31 मार्च) रात देश की जनता को संबोधित कर सकते हैं.

मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर दी जानकारी
इमरान खान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बता दें कि इससे पहले इमरान खान 30 मार्च को देश को संबोधित करने वाले थे, लेकिन शाम को खबर आई कि वो ऐसा नहीं करेंगे और उन्होंने देश के नाम अपने संबोधन को टाल दिया.

सेना प्रमुख के साथ बैठक के बाद इमरान ने टाला संबोधन
पाकिस्तान की सियासत में बुधवार को दिनभर चर्चा रही कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश को संबोधित करेंगे. इस बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा और ISI चीफ ने इमरान खान के घर पहुंच कर उनसे मीटिंग की. इसके बाद शाम होते ही खबर आ गई कि इमरान खान का संबोधन टाल दिया गया है. जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के बाद ही इमरान खान के संबोधन टालने की बात सामने आई. अब बाजवा और इमरान की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

सेना प्रमुख ने पीएम इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा: फवाद खान
फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई. पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, ‘न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे.’ हालांकि, फवाद चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.

अविश्वास प्रस्ताव पर आज से होगी बहस
आज यानी 31 मार्च का दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सियासी करियर का क्लोजिंग डे साबित हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज से बहस शुरू हो रही है. ये बहस तीन दिन चलने वाली है और 3 अप्रैल को वोटिंग का प्लान है, लेकिन इस बीच इमरान खान अपनी खिचड़ी अलग पका रहे हैं.

Exit mobile version