प्रधानमंत्री मोदी के साथ टीवी डिबेट करना चाहते हैं इमरान खान, कहा- इससे सुलझ सकते हैं विवाद

0
9

इस्लामाबाद| भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद, आतंकवाद सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर लंबे समय से तकरार जारी है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के वजीरे आजम इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिबेट करने की मंशा जताई है। उन्होंने कहा है कि वह दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीविजन पर बहस करना चाहेंगे।

टीवी इंटरव्यू में कही पीएम मोदी से डिबेट की बात

रूस के दौरे पर जाने से पहले एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि मुझे टीवी पर नरेन्द्र मोदी से डिबेट करके बहुत अच्छा लगेगा। हालांकि भारत सरकार की ओर से इमरान खान के इस बयान पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शत्रु देश बन गया तो उनके साथ कारोबार न्यूनतम हो गया। जबकि मेरी सरकार की नीति सभी देशों से व्यापारिक संबंध अच्छे रखने की है।