कपिल शर्मा की कॉमेडी से सुधरी पिता की सेहत तो इस सिंगर ने बनवा लिया अपने हाथ पर कपिल के नाम का टैटू, कहा- ‘घर का माहौल पहले अंधेरे से भरा था’

0
8

मुंबई / मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का हर कोई दीवाना है | उनके कॉमेडी करने का अंदाज सबसे अलग है, इस वजह से लोग उन पर फिदा हैं | कपिल की दीवानगी न सिर्फ देश में ही, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है | कपिल के फैंस की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ चुका है कहते हैं ना इंसान की आधी बीमारी का अंत उसी वक्त हो जाता है, जब वो अपनों के बीच हंसता-मुस्कुराता है, ऐसा ही कुछ हुआ है सिंगर कुनाल शर्मा के साथ, जिनके बीमार पिता के ऊपर ‘लाफ्टर थैरेपी’ ने ऐसा असर किया कि आज उनके पिता पहले से कहीं बेहतर हैं, जिसके पीछे कारण कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हैं, जी हां आपने सही सुना, यहां सही में बात हो रही है आपके चहेते और सोनी टीवी के मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा’ शो के होस्ट कपिल की, जिनका शो देखकर सिंगर कुनाल शर्मा के बीमार पिता पहले से काफी स्वस्थ हो गए हैं और कुनाल के घर में छाए नकारात्मक बादल भी छंट गए और इसी वजह से कुनाल ने अपने दाएं हाथ में कपिल शर्मा के नाम का टैटू बनवाया है।

इस बारे में खुलासा खुद कुनाल ने ही एक इंटरव्यू में किया है, उन्होंने कहा कि आज से एक साल पहले मेरे पूरे घर में अंधेरा छाया हुआ था, मेरे बीमार पापा के शरीर पर कोई दवाई काम नहीं कर रही थी, घर में काफी तनाव रहता था, कोई किसी से कोई बात नहीं करता था, सब अपने आप में ही खोए रहते थे, कोई किसी की केयर नहीं करता था लेकिन फिर एक दिन चमत्कार हो गया, मेरे घर में कपिल शर्मा का शो चलने लगा, जिसे देखकर लोग मुस्कुराने लगे और सबसे अच्छी बात ये हुई कि कपिल का शो सब लोग एक साथ बैठकर टीवी पर देखने लगे जिसके बाद मेरे घर का माहौल एकदम से बदल गया, सकारात्मकता आने लगी।

साथ बैठने से लोग एक-दूसरे से बात करने लगे और इन सारी बातों का असर मेरे पिताजी पर पड़ा, वो खुश रहने लगे और हंसने लगे, हमारे घर में दिनभर कपिल के शो की बातें होने लगीं और मेरे पापा के ऊपर दवाइयों ने असर करना शुरू कर दिया और वो आज पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हैं, उन्हें देखकर मैं बहुत खुश हुआ, कपिल शर्मा तो मेरे फेवरेट पहले से ही थे लेकिन अब तो मेरे लिए आइडियल हो गए हैं और इसी प्रेम की वजह से मैंने उनके नाम का टैटू बनवाया है।

ये भी पढ़े :बोल्डनेस के सभी लेवल तोड़ने में विश्वास रखने वालीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कराया न्यूड फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल  

मालूम हो कि सिंगर कुनाल अपने पिता को कपिल से मिलवाने के लिए भी ले गए थे, जहां कपिल उनसे गर्मजोशी से मिले थे, इस मुलाकात के ही बाद कुनाल ने कपिल के नाम का टैटू बनवाया है, कुनाल और कपिल आज बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं, फिलहाल कुनाल के इस टैटू वाले लव पर अभी कपिल का रिएक्शन नहीं आया है, बस हर किसी को अब उन्हीं की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
मालूम हो कि हाल ही कुछ लोगों ने कपिल शर्मा के शो को फूहड़, अश्लील और वाहियात बताया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल ने कहा था कि उनकी पूरी कोशिश सिर्फ लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की होती है और उन्हें खुशी है कि वो अपनी कोशिश में कामयाब हुए हैं, आज चारों ओर केवल निगेटिव बातें होती हैं, उन्हें इस बात का सुकून है कि इतने मुश्किल वक्त में भी वो लोगों को हंसाने में सफल हुए हैं, कोई क्या कह रहा है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।