Site icon News Today Chhattisgarh

PM मोदी की चाय कला से प्रभावित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोसें पकौड़े देखे वीडियो

कोलकाता : प्रधानमंत्री मोदी और चाय का रिश्ता काफी नाजुक है। उसमे संघर्ष छिपा है। लेकिन राजनीति में अब इस तरह के मामलों को लेकर स्टंटबाजी ही नजर आती है। फिर भी वो सुखद क्षण होता है जब कोई राजनेता आम इंसान की जिंदगी से सरोकार रखता नजर आता है।

ताजा मामला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का है। अपने दौरे में अचानक उन्होंने गाडी रुकवाई और एक दुकान में पहुंच गई। यहां उन्होंने लोगों को ना केवल पकौड़े बांटे बल्कि खुद भी उसका स्वाद लिया। ममता ने झाड़ग्राम में सड़क किनारे चाय की दुकान पर अपना काफिला रोका और लोगों को अचानक पकौड़े परोसने लगीं। 

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आदिवासी बहुल झाड़ग्राम जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंची थीं। रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे एक चाय की दुकान में उन्हें गरमा -गर्म पकौड़े बनते नजर आये। ममता बनर्जी खुद को ना रोक पाई। उन्होंने काफिले को रोकने के निर्देश दिए। 

रैली से लौटते वक्त उन्होंने सड़क किनारे एक टी स्टॉल पर अचानक अपना काफिला रुकवाया। होटल में वो लोगों को पकौड़े बांटने लगीं. इसे देखकर हर कोई हैरान था, हालांकि, इस दौरान वहां थोड़ी भीड़ भी जमा हो गई. वीडियो में सीएम ममता बनर्जी को लोगों को पकौड़े देते हुए देखा जा सकता है। 

देखे वीडियो :-

Exit mobile version