भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म ,छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले वंदे मातरम के साथ अरपा पैरी के धार के गाए जाने का लिया निर्णय , राम गमन पथ को पर्यटन परिपथ के तौर पर विकसित किया जायेगा  

0
8

रायपुर | भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है । बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है । संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले वंदे मातरम के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राजगीत अरपा पैरी के धार के गाए जाने का निर्णय लिया गया है । कैबिनेट बैठक में राम गमन पथ को पर्यटन परिपथ के तौर पर विकसित किया जायेगा । मंत्री ने कहा कि सिर्फ बस्तर नहीं बल्कि कोरिया जिले से लेकर बस्तर तक छत्तीसगढ़ सरकार पूरे राम पथ गमन को विकसित करेगी ।  वनवास काल के दौरान श्री राम जिन स्थलों से होकर लंका की ओर रवाना हुए उनमें  राम छत्तीसगढ़ के 75 स्थलों से होते हुए गुजरे थे जिनमें से 51 जगहों पर वे रुके थे । राज्य सरकार ने फ़ैसला किया है कि ये सभी 51 जगहों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ।


प्रथम चरण में राज्य सरकार ने सरगुजा से लेकर बस्तर के बीच स्थित आठ स्थलों का चयन किया है । इनमें सीतामढ़ी ( कोरिया),रामगढ़ ( सरगुजा),शिवरीनारायण ( जांजगीर चाँपा),तुरतुरिया (बलौदा बाज़ार),चंद्रखुरी (रायपुर),राजिम ( गरियाबंद),सिहावा (धमतरी ) और जगदलपुर ( बस्तर ) शामिल हैं । इस परियोजना की शुरुआत माता कौशल्या मंदिर चंद्रखुरी से की जाएगी ।