जरूरी डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर हो गया है बंद? तो जानिए नया नंबर अपडेट करना का सही तरीका

0
6

टेक /आधार कार्ड  अब हर किसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। आधार की डिटेल में सबसे जरूरी चीज होता है मोबाइल नंबर। क्योंकि आपका मोबाइल नंबर सीधा आधार कार्ड से जुड़ा होता है। ऐसे में आधार से जुड़ा कोई काम आप करवाते हैं, तो उसका मैसेज सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर आता होगा। लेकिन अगर आप आपका आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर बंद हो गया है या आपने उस नंबर को यूज करना बंद कर दिया है तो ये खबर आपके लिए है।

Aadhaar में जानकारी अपडेट कराने में भी दिक्कत तब ही आती है जब आपका जो मोबाइल नंबर अपडेट हो वो बंद हो गया हो। क्योंकि Aadhar Card में किसी भी करेक्शन या अपडेट के लिए आपके पास OTP रजिस्टर्ड नंबर पर ही आता है। ऐसे में नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हम आपको मोबाइल नंबर या अपडेट करने का आसानी तरीका बता रहे हैं। हाल ही में UIDAI की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि आप किस तरह से आसानी से Aadhar Card में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं |   इसके लिए अपडेट करवाने के लिए आपको किसी डाक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं होगी | 

ये भी पढ़े : बस्तर में अब हिरण का शिकार, बढ़ती गर्मी में भूख – प्यास से भटकते हुए हिरण पहुंचा गांव, ग्रामिणों ने की हत्या, बाघ के बाद हिरण के शिकार से भी वन अधिकारी अनजान

नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा
आधार कार्ड में Mobile Number अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी Aadhaar Centre पर जाना होगा। इसके साथ ही आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा। आधार सेंटर पर आपको अपने साथ अपना Aadhaar Card ले जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको एड और अपडेट मोबाइल नंबर का ऑप्शन चुनना होगा। इसके लिए आपको 50 रुपये देने होंगे। 1947 पर कॉल करके आप यह भी जान सकते हैं कि नंबर अपडेट के लिए आपने जो रिक्वेस्ट भेजी थी उसका क्या स्टेटस है। 

ये भी पढ़े : 18 अफसरों को IAS अवार्ड, CM के अनुमोदन के लिए GAD ने शुरू की तैयारियां

आधार लिंक का करें पता
आधार कार्ड से आपका कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, यह पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया uidai.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइड पर विजिट करना होगा. जिसमें से आपको Aadhar Services वाले ऑप्शन को खोलना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको  वैरीफाई आधार नंबर Verify Aadhar Number लिखा हुआ दिखेगा |