रायपुर / पूरे देश को जिस पल का इंतजार था आखिरकार वो घड़ी आ ही गई है। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत भारत में हो गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है।’
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि टीका लगने के बाद भी कोविड की गाइडलाइंस को भूलना नहीं है। उन्होंने संदेश देते हुए काह कि ‘दवाई भी , कड़ाई भी’ जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगनी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी।’
इस बीच छत्तीसगढ़ में भी आज टीकाकरण की शुरुआत हो गई | प्रदेश में सबसे पहला टीका 51 वर्षीय सफाईकर्मी तुलसा तांडी लगाया गया | अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे | कोरोना के दौरान जब लॉकडाउन जारी था तब किसी को घर से निकलने की अनुमति नहीं दी गई थी ऐसे समय मे तुलसा ने कोविड वार्ड में साफ सफाई की। तुलसा अभी अंबेडकर अस्पताल में सफाई कर्मी के रूप में काम करती रही है। 15 दिन कोरोना वार्ड और 15 दिन दूसरे वार्ड में तुलसा की ड्यूटी लगाई जाती थी। तुलसा का कहना है कि जब उन्हें पता चला कि पहला टीका लगना है पूरे परिवार में सभी को बेहद खुशी हुई। पड़ोसी भी ये जानकर बहुत खुश हुए कि उन्हें पहला टीका लगेगा।
वहीं, प्रदेश में आज मेडिकल कॉलेज में बने केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीका लगाया जाएगा | जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 97 सेशन साइट बनाए गए हैं. पहले चरण में 2.67 लाख हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण अभियान में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश को पहली खेप में कोविशील्ड’ के तीन लाख 23 हजार टीके उपलब्ध कराए गए हैं |