Imam Umer Ahmed Ilyasi Got Threat Call:मोहन भागवत को राष्ट्रपिता बताने वाले इमाम इलियासी को मिली जान से मारने की धमकी ,देश का निडर इमाम बोला – ‘बयान पर अब भी कायम’

0
15

दिल्ली : देश में मजहबी कट्टरवाद को ख़त्म करने के लिए अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी की मेहनत रंग ला रही है | शांति और अमन चैन के पैरोकार उमर अहमद इलियासी को मिल रही ,जान से मारने की धमकी ने इसे साबित कर दिया है | उधर अल्लाह के बन्दे ने कहा कि वो अपने बयान पर अब भी कायम है | दरअसल ,आरएसएस चीफ मोहन भागवत जब से उनकी मस्जिद में आए हैं, उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं | उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को उन्हें इंग्लैंड से धमकी भरा फोन आया था | 

इमाम साहब ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्र-पिता’ और ‘राष्ट्र-ऋषि’ बताया था | अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी को इसके बाद से धमकी का सामना करना पड़ रहा है | न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए ,इलियासी ने बताया कि उन्हें यह धमकी भरा फोन इंग्लैंड से आया था. धमकी देने वाले शख्स ने पहले संघ प्रमुख को राष्ट्रपिता कहे जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया | फिर जान से मारने की उन्हें धमकी दी | उन्होंने तिलक मार्ग थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है | 

इमाम इलियासी ने धमकी मिलने की शिकायत पुलिस के अलावा सरकार और एजेंसियों को भी दी है | एलियासी ने कहा कि मोहन भागवत जब से उनकी मस्जिद में आए हैं, उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं | 

उन्होंने शिकायत में कहा कि 23 सितंबर को उन्हें इंग्लैंड से धमकी भरा फोन आया था | उस शख्श ने कहा था कि तुम नर्क की आग में जलोगे. तुम जीवित नहीं रहोगे | इमाम ने कहा कि उन्होंने मोहन भागवत को मस्जिद में बुलाया और उन्हें ‘राष्ट्र-पिता’ और ‘राष्ट्र-ऋषि’ कहा, इसलिए उन्हें धमकी दी जा रही है | उनके मुताबिक कुछ कट्टरपंथियों को देश की शांति और प्रेम पसंद नहीं है | ये वही लोग हैं,उन्होंने कहा कि वह इन धमकियों के आगे झुकने वाले नहीं हैं और वह अपना बयान वापस नहीं लेंगे. धमकी के खिलाफ तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है |