VIDEO : रेत का अवैध उत्खनन ,हाइवा मालिकों ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से  लगाई मदद की गुहार 

0
5

रायपुर | दो दिन पहले रेत माफियाओं द्वारा माइनिंग टीम को गाड़ी से कुचलने की कोशिश किए जाने पर हरकत में आई जिला खनिज विभाग ने नई रणनीति बनाई हैं | जिसके खिलाफ हाइवा मालिकों ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल से मदद की गुहार लगाई है | हाइवा मालिकों ने रेत की अवैध निकासी के नाम पर थानेदारों और तहसीलदारों पर वसूली का आरोप लगाया है | साथ ही सरकार की नई रेत नीति पर कई सवाल उठाए | जिला खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन रोकने के लिए नई रणनीति तैयार की है |

https://youtu.be/QoLaP7TZ-ss

अवैध उत्खनन करते या परिवहन करते वाहनों पर चालान भी कई गुणा बढ़ा दिया गया है | विभाग ने ये सब कुछ उस समय किया जब रेत माफियाओं ने खनिज विभाग के अधिकारियों को ही निशाने पर लेना शुरू कर दिया | इसमें भी कोई दो मत नहीं कि जिले में बड़े पैमाने पर जो अवैध उत्खनन हो रहा है, उसके लिए कही ना कहीं खनिज विभाग ही जिम्मेदार रहा है | अब विभाग अपनी नई रणनीति से स्थिति सुधरने का दावा कर रहा है |  अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है |