
देश में तेजी से फैल रहे अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के धंधे पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों के मुताबिक, मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर 2025 को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होकर बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ED का बयान
ईडी ने कहा, “अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला को समन भेजा गया है। उन्हें दिल्ली मुख्यालय में पेश होकर पूछताछ में सहयोग करने को कहा गया है।” यह मामला उन अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ चल रही विस्तृत जांच का हिस्सा है, जिनके प्रमोशन में कई हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटी और इन्फ्लुएंसर्स की भूमिका सामने आ रही है।
शिखर धवन, सुरेश रैना और राणा दग्गुबाती भी जांच के दायरे में
इससे पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना से भी पूछताछ की थी। 4 सितंबर को शिखर धवन से लगभग 8 घंटे तक सवाल-जवाब हुए, जबकि अगस्त 2025 में सुरेश रैना से भी इसी मामले में पूछताछ की गई थी। दोनों पर 1xBet ऐप के विज्ञापनों के जरिए इसके प्रमोशन का आरोप है।
इसके अलावा, साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता राणा दग्गुबाती को भी 11 अगस्त को हैदराबाद जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्होंने पहले समन पर समय मांगा था, जिसके बाद उन्हें दोबारा हाजिर होने का निर्देश दिया गया।
25 से ज्यादा सितारे और इन्फ्लुएंसर्स पर जांच
ईडी की जांच में कुल 25 मशहूर हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं। इनमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता, निधि अग्रवाल, सिरी हनुमंथु, श्रीमुखी, वर्षिनी सुंदरजन, शोबा शेट्टी, वसंती कृष्णन, नयनी पावनी, नेहा पठान समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। इन सभी पर ऐप्स को प्रमोट करने और टैक्स चोरी व धोखाधड़ी में शामिल होने के आरोप हैं।