IIPM के निदेशक अरिंदम चौधरी टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार, लगभग 23 करोड़ रुपये के सर्विस टैक्स क्रेडिट में गोलमाल

0
11

नई दिल्ली / इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट के निदेशक अरिंदम चौधरी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है | सीजीएसटी साउथ दिल्ली कमिश्नरेट ने वित्त अधिनियम की धारा 89 के तहत अरिंदम चौधरी को गिरफ्तार किया | उन्हें अदालत में पेश किया गया | जहाँ से उन्हें 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है | पुलिस के मुताबिक चौधरी के खिलाफ टैक्स में गड़बड़ी के तमाम आरोप पुख्ता पाए गए है | इसके चलते उनकी गिरफ्तारी की गई है |

बताया जाता है कि अरिंदम चौधरी पर टैक्स में गड़बड़ी के आरोप के बाद जीएसटी ने उन्हें नोटिस जारी किया था | चौधरी पर लगभग 23 करोड़ रुपये के सर्विस टैक्स क्रेडिट के अनुचित दावे से संबंधित आरोप थे | अरिंदम चौधरी के अलावा उनके साथी और IIPM के निदेशक गुरुदास मलिक ठाकुर को भी इन्हीं अपराधों के तहत गिरफ्तार किया गया है |

ये भी पढ़े : देश में गधी के दूध की कीमत आसमान पर, 1 लीटर की कीमत पहुंची 7000 रुपये, जल्द 10 हज़ार रुपये प्रति लीटर तक कीमते बढ़ने के आसार, जाने क्यों जरुरत पड़ रही है गधी के दूध की, बढ़ती मांग के चलते खोलनी पड़ रही है गधी के दूध की डेयरी

हालाँकि धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े को लेकर अरिंदम चौधरी इसके पहले भी गिरफ्तार हो चुके है | मौजूदा मामले से पूर्व उन्हें एक फर्जी मेडिकल दस्तावेज जमा करने को लेकर गिरफ्तार किया गया था | आईआईपीएम से फर्जी डिग्री देने के आरोप भी अरिंदम चौधरी पर कई बार लग चुके हैं |