रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक आईजी रतनलाल डांगी को यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद पद से हटा दिया गया है। उन पर एक एसआई की पत्नी ने यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। गृह विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता ने आदेश जारी कर डांगी को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया है। उनकी जगह सीनियर आईपीएस अजय यादव को पुलिस अकादमी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

दरअसल, SI की पत्नी ने रतनलाल डांगी पर प्रताड़ना और शोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है. आईपीएस रतनलाल डांगी ने भी ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. डांगी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए कहा था, कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। अब मामले की जांच आईजी आनंद छाबड़ा कर रहे हैं और जल्द ही जांच रिपोर्ट आने की संभावना बताई जा रही है। फ़िलहाल इस मामले में आगे क्या कार्रवाई हो सकती है, इसे लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
