Monday, September 23, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज आई जी रतनलाल डांगी रायगढ़ दौरे पर,बेरियर निरीक्षण...

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज आई जी रतनलाल डांगी रायगढ़ दौरे पर,बेरियर निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों की तारीफ़ करते नजर आए आई जी साहब….

संवाददाता-उपेन्द्र डनसेना

रायगढ़। बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने अपने दो दिवसीय रायगढ़ जिले के आगमन के दौरान पुलिस लाइन उर्दना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय रायगढ़ एवं खरसिया थाने के निरीक्षण करने के बाद आज ओडिसा सीमा से लगे हमीरपुर में अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट का भी निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद वापस बिलासपुर रवाना हो गए। इस निरीक्षण के दौरान बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि जिले की सीमा से लगे ओडिसा से बडी मात्रा में गांजा की तस्करी के अलावा धान की आवक होती है जिसको लेकर पुलिस अमला सजग है और चेक पोस्ट माध्यम से रायगढ़ जिले की पुलिस सतत निगरानी रखते हुए मादक पदार्थ गांजा रोकने में काफी हद तक सफल रही है। उनका कहना था कि सरकार के दिशा निर्देश तथा डीजीपी के विशेष दिशा निर्देश पर इन बार्डर क्षेत्रों में चैकसी बढ़ाई गई है और इसके सुखद परिणाम भी सामने आए हैं। आईजी रतनलाल डांगी ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा व उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि बीते 6 महीने के भीतर बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी को पकड़ा है। साथ ही साथ अवैध शराब व धान की तस्करी पर भी प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने भी योजना बनाई है। उन्हें समय समय पर ईनाम भी दिए जाते हैं। वर्तमान में अच्छे पुलिस कर्मियों को पुरूस्कार देने की भी पहल जारी है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि जिन पुलिस कर्मियों के खिलाफ महिला संबंधी छेड़छाड तथा अन्य शिकायत लंबित है उनकी जांच जारी है और समय समय पर दोषी पाए जाने पर ऐसे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के उपर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img