छत्तीसगढ़ में सटोरियों का ‘एडीजी ‘ कनेक्शन, टीम सटोरियों के साथ एडीजी साहब की मुंबई यात्रा सुर्ख़ियों में, गोवा के अलावा नागपुर से भी जारी है सट्टा कारोबार, कुख्यात MCX कारोबारी मन्नू नत्थानी भी सक्रीय, रिंकू सटोरिये के जरिये फैलाया आईपीएल सट्टा कारोबार

0
4

रायपुर / आईपीएल सट्टा जोरो पर है | छत्तीसगढ़ के ज्यादातर बड़े शहरों में सटोरियों का ऐसा नेटवर्क फैला है कि जिसे तोड़ पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है | कुछ पुलिसकर्मियों का हाथ सटोरियों के साथ होने के अंदेशे के चलते इस कारोबार में पूरी तरह से रोक लग जाएगी | यह कह पाना अभी मुश्किल है | हालाँकि पुलिस की कुछ खास इलाकों में जारी दबिश के चलते सटोरियों में हड़कंप मचा है | इस बीच खुलासा हुआ था कि गोवा में छत्तीसगढ़ के सटोरिये डेरा डाले हुए है | दरअसल गोवा पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना भेजी थी कि रायपुर के कई सटोरिये करीब ढाई माह से गोवा में फ़्लैट लेकर आईपीएल सट्टा दांव लगवा रहे है | गोवा पुलिस के चामुंडा अपार्टमेंट में डाले गए छापे में 4 सटोरिये धर दबोचे गए थे |

गोवा पुलिस के ASP शोभित सक्सेना के मुताबिक पणजी के इस फ्लैट में छापा मारकर रणजोत सिंह छाबड़ा , सुनील मोटवानी, कपिल टोलवाणी और विनय गंगवानी को गिरफ्तार किया गया था | इनके पास से लाखों की नगदी समेत 1 करोड़ से ज्यादा के दांव, 12 मोबाइल, 4 लैपटॉप और दो ऐसे सॉफ्टवेयर मिले थे, जिसके जरिये काफी उन्नत और सेफ तरीके से सट्टा खिलाया जा रहा था | गोवा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | इस बीच सूत्रों द्वारा बताया जाता हैं कि पुलिस जाँच में अब काफी ऐसे तथ्य सामने आ रहे है, जिससे पता पड़ रहा है कि कई नामी गिरामी सटोरियों का सीधा नाता पुलिस के कुछ आला अफसरों से भी जुड़ा हुआ है | बताया जा रहा है कि सटोरियों के मोबाइल नम्बरों और विभिन्न व्हाट्सप्प चैट से यह तथ्य सामने आया है कि गोवा के अलावा नागपुर से भी आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा है |

नागपुर में इसकी कमान MCX कारोबारी मन्नू नत्थानी नामक कारोबारी ने संभाल रखी है | यह भी बताया जा रहा है कि रिंकू सटोरिये के जरिये सट्टे की रकम का हवाला किया जा रहा है | सूत्रों के मुताबिक हैरानी वाला यह तथ्य सामने आया है कि एक चर्चित एडीजी  और रिंकू सटोरिये ने हाल ही में मुंबई में सैर सपाटा किया था | सटोरियों की टीम आईजी साहब को मुंबई में अपना जलवा दिखाने और सैर सपाटे के लिए ले गई थी | मौज मस्ती के बाद आईजी साहब मुंबई से सीधे रायपुर चले आये | जबकि उनके साथी सटोरिये भी आईपीएल के सट्टा कारोबार में जुट गए | इस बीच पुलिस दबिश के दौरान एक मोबाइल ने काला चिटठा उगल दिया है | बताया जाता है कि बस्तर में बतौर आईजी अपनी पदस्थापना के दौरान ‘साहब’ काफी विवादस्पद रहे | बाद में उन्हें रायपुर स्थानांतरित कर दिया गया | फ़िलहाल साहब PHQ में तैनात बताये जा रहे है | 

उधर छत्तीसगढ़ में आईपीएल शुरू होने के बाद से अब तक दो दर्जन से ज्यादा सटोरिये पुलिस के हत्थे चढ़ चुके है | पुलिस दबिश और कारोबार में नुकसान से बचने के लिए ज्यादातर सटोरियों ने छत्तीसगढ़ छोड़ पड़ोसी राज्यों के प्रमुख शहरों में अपना ठिकाना बनाया हुआ है | जबकि वे रायपुर, बिलासपुर, चांपा – जांजगीर और रायगढ़ से अस्थाई तौर पर इस कारोबार को ऑपरेट कर रहे है | बताया जाता है कि रकम की आवाजाही के लिए ये चारों जिले उनके लिए मुफीद साबित हुए है | जानकारी के मुताबिक सट्टे का ऑनलाइन कारोबार काफी हाईटेक हो चूका है | सटोरिये घर बैठे लोगों से दांव लगवा रहे है, इसके लिए उन्होंने ग्राहकों को दर्जनों ऐसे नंबर दे रखे है, जो काफी आसानी से दांव लगाने के लिए सहायक साबित हो रहे है | फ़िलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है | इसमें कई बड़े खुलासे होने के आसार है |

ये भी पढ़े : फेसबुक में सुसाइड नोट का चलन, इस शख्स ने भी आखरी समय आपबीती सुनाते हुए पोस्ट किया सुसाइड नोट, पत्नी के बारे में लिखीं हैरान करने वाली बातें….