Family के साथ Trip पर करना है कुछ नया अनुभव, तो Houseboat का ले सकते हैं आनंद, इन जगहों में मिलती है इसकी सुविधा…

0
9

कुछ बच्चों की गर्मी की छुट्टियां लग चुकी हैं और कुछ लोगो की आने वाले समय में लगेंगी. ऐसे में family trip में जाने का प्लान कर रहे होंगे. पहाड़ या फिर बीच पर तो अक्सर सभी घूमने-फिरने जाते हैं, लेकिन अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है तो आप Houseboat की सैर का आनंद ले सकते हैं. आइए आज हम आपको भारत की ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं, जहां आप Houseboat का अनुभव ले सकते हैं.

केरल
अगर आप भारत के दक्षिण में घूमने जाना चाहते हैं, तो पर्यटन के लिहाज से केरल एक शानदार और खूबसूरत जगह है. यहां Houseboat को केट्टुवल्लम नाम से कहा जाता है. इनमें खूबसूरत कमरे, किचन और बालकनी होते हैं. इन सबका साइज पैसों के हिसाब से अलग-अलग होता है. हाउसबोट के लिए सबसे बड़े क्षेत्रों में अलप्पुझा, कोवलम, कुमारकोम और वेम्बनाड शामिल हैं. यहां के हाउसबोट की सैर करने से आपको बहुत अलग और बेहतरीन अनुभव मिलेगा.

उडुपी, कर्नाटक
कर्नाटक का उडुपी शहर काफी मशहूर है. अगर आप यहां घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं, तो यहां भी Houseboat का आनंद लिया जा सकता है. यहां बैकवाटर स्वर्ण नदी है, जहां हाउसबोट की सैर की जा सकती है. सैर के वक्त आपको नारियल के खेत, खूबसूरत गांव, साफ नदियां और ऐसे कई शानदार नजारे देखने को मिलेंगे जिन्हें देखकर मन को शांति मिलती है और उन्हीं नजारों में हम खो से जाते हैं.

गोवा
गोवा को तो युवाओं की पहली पसंद कहा जाता है. यहां बीच के साथ-साथ Houseboat का भी लुफ्त उठाया जा सकता है. यहां पर मांडोवी और चापोरा दोनों नदियों पर हाउसबोट क्रूज हैं. यहां के हाउसबोट पर आप एक अच्छा वक्त गुजार सकते हैं और शाम की पार्टी और अन्य कार्यक्रमों को भी एन्जॉय कर सकते हैं. सैर करते वक्त आपको खूबसूरत नजारे देखने को भी मिलेंगे. यहां आपकी सभी सुविधाएं मिलेंगी और सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाएगा.

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
पर्यटकों के बीच श्रीनगर की वादियां हमेशा लोकप्रिय रही हैं और Houseboat की यादगार सैर करने के लिए ये बेहद रोमांचक जगह है. यहां की डल झील की हाउसबोट दुनियाभर में मशहूर है. यहां हाउसबोट्स की डिजाइन और उन पर की गई नक्काशी का काम लोगों को खूब पसंद आता है. यहां तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए खूबसूरत बैकग्राउंड भी आसानी से मिल जाते हैं. आप यहां अपने दोस्तों, फैमिली और पार्टनर के साथ एक खुशनुमा वक्त बिता सकते हैं.

तारकरली, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र एक बेहद खूबसूरत राज्य है और यहां कई पर्यटन स्थल हैं. राज्य में बैकवाटर वाली एकमात्र जगह तारकरली है, जो अपने बीच के लिए बहुत फेमस है. यहां Houseboat की सवारी बहुत खूबसूरत होती है, क्योंकि सवारी के दौरान आप कई समुद्र तटों की भी यात्रा कर सकते हैं. तारकरली में शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा यहां स्कूबा डाइविंग या स्नॉर्कलिंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद लिया जा सकता है.