झड़ते बालों की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा तो जानिए ये आसान उपाय

0
21

लगभग हर लड़की की चाह होती है कि उसके लंबे और घने बाल हो। लेकिन झड़ते बालों के कारण आपकी ये चाहत अधूरी ही रह जाती है। इस कारण से कुछ लोग तो महंगे से महंगा शैंपू और कंडीशनर इस्तेमाल करते हैं फिर भी झड़ते बालों से परेशान रहते हैं और अपनी उम्र से ज्यादा बड़े लगने लगते है। इस समस्या से बचने के लिए आपको इसके कारण पता होने चाहिए। तो आइए जाने इसके कारण और उपाय।
बाल झड़ने के मुख्य कारण हैं- आनुवंशिकता, कुछ दवाएं और तनाव

झड़ते बालों से परेशान हैं तो बंद कर दें इन चीजों का सेवन | list of foods  that can cause heavy hair loss tips to prevent hair fall - News Nation

आनुवंशिकता : इसका मतलब यह है कि अगर आपके परिवार में माता-पिता में से किसी को बाल झड़ने की समस्या है, तो यह आपको भी हो सकती है। इसमें आगे के हिस्से के बाल गिरने लगते हैं या कम होने लगते हैं।
दवाइयां : कैंसर, गठिया, डिप्रेशन आदि रोगों के उपचार कि दवाईयां भी बालों के झड़ने का कारण बनती हैं।

Hair loss: बाल झड़ने से ना हों परेशान, जानें एक दिन में कितना हेयर लॉस है  नॉर्मल - hair loss causes follicle brushing washing natural renewal cycle  tlif - AajTak


तनाव : बालों के कमजोर होने का प्रमुख कारण शारीरिक या मानसिक रूप से तनावपूर्ण होना है।

हार्मोन में बदलाव और कुछ हेयर स्टाइल भी हैं बाल झड़ने के मुख्य कारण

हार्मोन में बदलाव : डॉक्टरों का कहना है कि हार्मोंस में बदलाव के कारण भी बाल झड़ते हैं। हार्मोंस में बदलाव गर्भावस्था, बच्चे को जन्म देते हुए, रजोनिवृत्ति, थायरॉयड आदि के कारण होते हैं।
कुछ हेयर स्टाइल और हेयर ट्रीटमेंट : कुछ हेयर स्टाइल जो बालों पर दबाव डालते हैं, वे भी बालों के झड़ने का कारण हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ घरेलू उपचार जैसे गर्म तेल आदि जो कि हमारे बालों के झड़ने का कारण बन जाता है।

झड़ते बालों से है परेशान, बंद कर दें इन चीजों का सेवन

उपाय-1
ये कुछ उपाय जो बचा सकते हैं आपके बालों को झड़ने से
आनुवंशिकता पीड़ित लोगों के बालों को झड़ने से रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ उपायों से झड़ते बालों की समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। वह उपाय इस प्रकार हैं:

Hair Loss: 10 Causes, Treatments and Prevention Tips – SkinKraft

1) टाइट हेयर स्टाइल जैसे चोटी और पोनीटेल न बनाए। ज्यादा बालों को खींचने या मोड़ने में उलझे न रहें।
2) दवाइयों के सेवन से बचें, जो बालों के झड़ने का कारण होती हैं।
3) आर्टिफि़शियल बालों का उपचार जैसे हॉट रोलर्स, कर्लिंग आयरन से बचें।

उपाय-2

अन्य उपाय जो बचा सकते है आपके बालों को झडऩे से
4) अपने बालों को हल्के हाथों से धोएं और कंघी करें। कंघी करने के लिए, चौड़े दांतों वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें।
5) अपने बालों को तेज धूप और यूवी किरणों के अन्य स्रोतों से बचाएं।
6) धूम्रपान से भी बाल झड़ते हैं, इसलिए धूम्रपान न करें। नोट : यदि इन उपायों से भी आपके झड़ते बालों की समस्या समाप्त नहीं होती है। तो किसी डर्मेटोलॉजिस्ट को दिखाएं। शायद आपके बालों के झड़ने का कारण कुछ और हो सकता है।