सजना है तो सीख लीजिए, काम और कमाल का घरेलू नुस्खा, मेकअप रहेगा लॉन्ग लास्टिंग देगा स्मूद लुक…

0
3

नई दिल्ली:- पार्टी में जाना हो या डेट पर मेकअप करने के लिए फेस प्राइमर की जरूरत तो पड़ती ही है। यह न केवल आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है, बल्कि मेकअप को भी एक स्मूद लुक देता है, लेकिन कई बार महिलाएं सस्ते के चक्कर में खराब प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेती हैं, जो चेहरे के लिए नुकसानदेह होता है, इसके लिए आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकती हैं। जी हां आप कुछ चीजों की मदद से फेस प्राइमर को घर पर भी बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसको बनाने की आसान विधि।

सबसे पहले एलोवेरा जूस या जेल (2 टेबलस्पून),सनस्क्रीन लोशन (2 टेबलस्पून),फाउंडेशन पाउडर या लोशन (1 टेबलस्पून) लेना है। इसके बाद एक एयर टाइट कंटेनर लें। उसमें सनस्क्रीन लोशन, एलोवेरा जेल या जूस को डाल कर मिलाएं। अब उसमें फाउडेशन डालें और सभी चीजों को एक स्टिक की मदद से अच्छे से मिलाएं। जब स्मूद सा पेस्ट बन जाए तो इसका मतलब आपका प्राइमर बन कर तैयार है। ऑयली स्किन होने पर आप इसमें थोड़ा सा विच हेजल मिक्स कर सकते हैं।