अक्सर रहता है सिरदर्द तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

0
9
Closeup of young man touching temples with fingers as if suffering from severe migraine, feeling sick, isolated on gray background

Brain Tumor: अक्सर होने वाले सिरदर्द को गलती से भी नजरअंदाज करने की भूल न करें. यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है. आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब ढाई लाख लोगों की मौत ब्रेन ट्यूमर की वजह से हो जाती है. साल 2020 में ही इस बीमारी ने 2.46 लाख लोगों की जान ले ली थी. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई बार ट्यूमर इतनी धीमी तेजी से बढ़ता है, कि इसके लक्षण ही नजर नहीं आते हैं. इसलिए यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है. अगर सिर में अक्सर सिरदर्द बनी रहती है तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए.

ब्रेन ट्यूमर क्या है
ब्रेन ट्यूमर में ब्रेन के आसपास की कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं, जो कैंसर बन जाती हैं. अध्ययनों के अनुसार, मस्तिष्क में 120 से ज्यादा तरह के ट्यूमर बन सकते हैं. अगर परिवार में किसी को ब्रेन ट्यूमर हुआ है तो सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा प्लास्टिक और केमिकल्स इंडस्ट्रीज में काम करने वालों को भी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा लाइफस्टाइल-आहार में गड़बड़ी के साथ कई तरह की पर्यावरणीय कंडीशन की वजह से भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

सिरदर्द को न करें अनदेखा
डॉक्टर्स का कहना है कि ब्रेन ट्यूमर में आपको कई तरह की परेशानी हो सकती है. सिरदर्द होना इसका सबसे आम लक्षण है, जो सुबह के वक्त बढ़ जाता है या अक्सर ही बना रहता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत है. इसे अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है.

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण

  1. सिर में अक्सर दर्द या दबाव रहना, जो सुबह बढ़ जाता है.
  2. मतली-उल्टी जैसा महसूस होना
  3. आंखों की समस्याएं, जैसे धुंधला नजर आना
  4. हाथ या पैर में संवेदना
  5. शारीरिक संतुलन और बोलने में कठिनाई
  6. समय के साथ याददाश्त से जुड़ी परेशानी
  7. अक्सर चक्कर महसूस होना

क्या ब्रेन ट्यूमर कैंसर है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर के सभी मामले कैंसर के हैं ये जरूरी भी नहीं है. समय पर इलाज कराने से इसके खतरे को कम किया जा सकता है. अगर आपकी उम्र ज्यादा है या आप मोटापे के शिकार हैं या किसी केमिकल्स के संपर्क में ज्यादा रहते हैं तो अलर्ट रहने की जरूरत है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.