पत्नी को प्यार करो तो परेशानी ना करो तो परेशानी , जुनूनी हद तक प्यार करने पर पत्नी इतनी बिफरी कि अदालत में लगा दी तलाक की अर्जी , मुकदमा देखकर जज साहब हैरान , पढ़े प्यार का साइड इफेक्ट 

0
10

संभल / पत्नी को प्यार करना भला कैसे मुसीबत हो सकता है ? कौन पत्‍नी नहीं चाहती कि उसका पति उसे खूब प्‍यार करे। लेकिन कभी कभी प्यार का साइड इफेक्ट भी मुसीबत का कारण बन जाता है | जैसा कि इस महाशय के साथ हुआ | उसने दिल खोलकर पत्नी से प्यार किया | लेकिन इस प्यार ने पत्नी को खोट नजर आने लगा | उसने काफी सोच विचार के बाद अदालत में तलाक की अर्जी लगा दी | उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आये इस अजीबोगरीब मामले को सुनकर अदालत भी हैरत में पड़ गई | अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर पत्नी ने दावा किया कि उसे पति का प्‍यार दमघोंटू लगता है | इसलिए वह उसके साथ रहने को तैयार नहीं है। यहां तक कि इसी आधार पर पत्नी ने पति से तलाक की अर्जी शर‍िया कोर्ट में  भी दायर कर दी है, जिससे देखकर मौलवी भी चकरा गए।

 यूपी के संभल जिले में एक महिला ने शादी के 18 महीने बाद ही यह कहते हुए पति से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी कि पति उससे कभी झगड़ा नहीं करता, बल्कि उसे बहुत प्‍यार करता है। यहां तक कि अगर वह कोई गलती करे तो भी पति माफ कर देता है | उसकी हर बात को मुस्‍कुराकर मान लेता है। घर के कामकाज में भी वह उसका हाथ बंटाता है और कभी-कभी तो उसके खाना भी बनाता है।  लेकिन उसे पति का प्यार ‘दमघोंटू लगता है

पत्नी का कहना है कि पति के इस व्‍यवहार की वजह से वह बेहद निराश है | उसे अपनी शादीशुदा जिंदगी में घुटन महसूस हो रही है। इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती और तलाक चाहती है। उधर शरिया अदालत के मौलवियों के समक्ष जब इस महिला ने तलाक के लिए जो वजह बताई , उसे सुनकर हैरत में पड़ गए | मौलवियों ने सुनवाई के दौरान उस महिला के पति का भी पक्ष सुना | पीड़ित पति ने तलाक का विरोध करते हुए शरिया अदालत में कहा कि वह अपनी पत्‍नी से बहुत प्‍यार करता है और हमेशा उसकी खुशी चाहता है।

हालांकि दोनों पक्षों को सुनने के बाद शरिया अदालत ने इस महिला की तलाक की अर्जी को खारिज कर दिया। उधर  इस फैसले से खिन्न होकर पहले यह महिला गांव की पंचायत में गई। यहां भी उसने पति के साथ जिंदगी में दम घुंटने वाली दलीले दी | पंचायत उन दलीलों को सुनने के बाद अचरज में पड़ गई । हालांकि पंचायत ने भी यह कहते हुए मामले में हस्‍तक्षेप से इनकार कर दिया कि तलाक का मामला उसके क्षेत्राधिकार के अंतर्गत नहीं आता। इसके बाद भी पत्नी ने हार नहीं मानी | अपनी दलीलों को लेकर उसने परिवार न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है |  फिलहाल स्थानीय लोग और इस दंपति के नाते रिश्तेदार पति-पत्नी दोनों की सुलह कराने में जुटे है |