दिल्ली वेब डेस्क / आपके अगल बगल ही नहीं बल्कि आस पास मौजूद शख्स कोरोना संक्रमित तो नहीं, इसकी पड़ताल के लिए आरोग्य सेतु ऐप बेहद जरुरी है | यदि अपने इसे डाऊनलोड नहीं किया है, तो फ़ौरन कर ले | ये आपको संक्रमण से सचेत करेगा | नरेंद्र मोदी जब आज 14 अप्रैल को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर रहे थे, उस समय आरोग्य सेतु ऐप पर भी बात की | लोगों से आग्रह किया कि इसे डाउनलोड करें | तो आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए नरेंद्र मोदी क्यों कह रहे हैं?
सीधा-सा जवाब तो एक ही है | आरोग्य सेतु ऐप को जितने ज़्यादा लोग डाउनलोड करेंगे, उतने ज़्यादा मामले सामने आयेंगे | और संक्रमण को रोकने में ज़्यादा मदद मिलेगी |ऐसा कैसे होगा? ये ऐसे होगा | आपके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर ये ऐप आपको बताता है कि आप कोरोना पॉज़िटिव होने से सेफ़ हैं या नहीं |
ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतरत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर दी विनम्र श्रद्धांजलि
इसके साथ ही ऐप आपको ये भी जानकारी देता है कि आप किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए हैं या नहीं | साथ ही अगर कोई कोरोना पॉज़िटिव या ऐसे ही लक्षणवाले व्यक्ति आइसोलेशन में न होकर अगर पब्लिक स्पेस में है, तो भी इसकी जानकारी प्रशासन के पास पहुंच जाती है | प्रशासन आदमी को ट्रेस कर निकलता है | और ये सब करने के लिए ऐप आपके मोबाइल की लोकेशन सर्विस और आपके फ़ोन के ब्लूटूथ का इस्तेमाल करता है | इस पूरे सिस्टम की मदद से सरकार को संक्रमण की रोकथाम करने में मदद मिलेगी |
इसके अलावा इस ऐप में कोरोना से बचाव के लिए सभी ज़रूरी गाइडलाइन और सुझाव भी नत्थी किए गए हैं | सबकुछ कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए | चूंकि इस ऐप में यूज़र का डेटा मौजूद होगा, इसलिए प्राइवेसी पर भी सवाल उठ रहे हैं | लेकिन वहीं सिंगापुर, चीन और साउथ कोरिया जैसे देशों को इसी तरह के दूसरे ऐप की मदद से ही कांटैक्ट ट्रेसिंग में बहुत मदद मिली | बढ़ रहे केसों को थामने में भी | इस लिहाज़ से इस ऐप के डाउनलोड को फ़िलहाल बेहद ज़रूरी माना जा रहा है |