रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को दिवाली तोहफा देते हुए तीन नए ऑल इन वन प्लान लॉन्च किए हैं, हालांकि Jio ने ये सभी प्लान सिर्फ Jio Phone यूजर्स के लिए ही पेश किए हैं। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Jio के पास पहले से ही कई ऑल इन वन प्लान मौजूद हैं।जियो ने जियो फोन के ग्राहकों के लिए चुपके से तीन प्लान बाजार में उतारे हैं जिनकी कीमतें 1,001 रुपये, 1,301 रुपये और 1,501 रुपये हैं। इन सभी प्लान की वैधता 336 दिनों की है। ये सभी प्लान उन लोगों के लिए हैं जो हर महीने रिचार्ज कराना पसंद नहीं करते।
1,001 रुपये का प्लान
जियो फोन के इस प्लान में कुल 49 जीबी डाटा मिलेगा और आप प्रतिदिन 150एमबी इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान में जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट मिलेंगे, जबकि जियो से जियो के नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री है। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है।
1,301 रुपये का प्लान
जियो फोन के इस पैक में कुल 164 जीबी 4जी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधथा 336 दिनों की है और इसमें आप रोज 500एमबी डाटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्लान में भी रोजाना 100 मैसेज और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स मिलेंगे।
1,501 रुपये का प्लानइस
प्लान की वैधता भी 336 दिनों की है। इसमें आपको रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है यानी कुल 504 जीबी डाटा मिलेगा। कॉलिंग को लेकर वही सुविधाएं मिलेंगी जो पहले दो प्लान में मिलती हैं यानी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स और रोज 100 मैसेज करने को मिलेंगे।