यदि आप वकील नहीं हैं तो काला कोट पहनकर ना जाएं कोर्ट में, वर्ना हो सकती है विधिसंगत कार्यवाही, गैर वकीलों और लॉ स्टूडेंट के पैरवी करने के चलते वकील और जज परेशान, मामलो के खुलासे के बाद डीजे साहब का आदेश, तेजी से वायरल हो रहा है यह फरमान…

0
6

इंदौर:- यदि आप वकील ना हो तो काला कोट पहनकर ना जाए कोर्ट वरना मुसीबत गले पड़ सकती है. आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है. यदि आप अभिभाषक नहीं है और कोर्ट में काला कोट पहन कर घूमते पाए जाते हैं तो भी आप पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाएगी. एक आदेश इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह आदेश इंदौर के डिस्ट्रिक्ट & सेशन जज का है. हालांकि न्यूज़ टुडे मीडिया में वायरल हो रहे इस आदेश की पुष्टि नहीं करता. लेकिन मामला गंभीर प्रतीत होता है. इस आदेश में वैधानिक कार्यवाही के दायरे में विधि के विद्यार्थी भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर जो आदेश वायरल हो रहा है ,उसमे प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश, इंदौर द्वारा विधि के विद्यार्थी और अनाधिकृत व्यक्तियों को काला कोट पहनकर उपस्थिति पर निषेधित किया गया है l

इस आदेश मे कहा गया है कि पहले भी यह देखने में आया है कि जिला न्यायालय, इंदौर में विधि के विद्यार्थी एवम कुछ अनाधिकृत व्यक्ति जो अधिवक्ता नहीं है, उनके द्वारा काला कोट पहनकर न्यायालयों में प्रवेश कर प्रकरणों में पैरवी की जाती है, जिसकी वजह से विवाद की स्थिति निर्मित होती है। फिलहाल हैरान करने वाला मामला यह है कि कोर्ट में अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा पैरवी और सुनवाई ही कैसे हो जा रही है ? यही नहीं बार काउन्सिल की सक्रियता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है. बहरहाल डीजे साहब की पहल सुर्ख़ियों में है.