अगर आप भी है SBI के ग्राहक तो आपके के लिए है जरूरी खबर! 1 जुलाई से बदल रहा है सर्विस चार्ज, जानें अब किस सर्विस के लिए कितना पैसा लगेगा?

0
10

नई दिल्ली. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. SBI अगले महीने 1 जुलाई 2021 से सर्विस चार्जेस में बदलाव कर रहा है. इसमें एसबीआई एटीएम , ब्रांच से पैसे निकालने और चेक बुक जारी करने के शुल्क शामिल हैं. हालांकि, ये बदलाव बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स (BSBD) अकाउंट होल्डर्स के लिए हैं. बेसिक सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स के लिए SBI के नए संशोधित सर्विस चार्ज, 1 जुलाई 2021 से लागू होंगे.

एसबीआई एटीएम से पहली चार निकासी फ्री रहेगी. बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट 4 कर दी गई है. यानी अब अगर आप  के एटीएम से चार बार से ज्यादा पैसा निकालते हैं, तो आपको एक महीने में प्रति निकासी लेनदेन पर 15 रुपये+ GST देना होगा. यह सर्विस चार्ज सभी एसबीआई और गैर-एसबीआई एटीएम पर लेंगे।

एसबीआई एटीएम से पहली चार निकासी फ्री रहेगी. बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की लिमिट 4 कर दी गई है. यानी अब अगर आप State Bank Of India के एटीएम से चार बार से ज्यादा पैसा निकालते हैं, तो आपको एक महीने में प्रति निकासी लेनदेन पर 15 रुपये+ GST देना होगा. यह सर्विस चार्ज सभी एसबीआई और गैर-एसबीआई एटीएम पर लेंगे।

ट्रांसफर लेनदेन-

BSBD खाताधारकों के लिए शाखा और वैकल्पिक चैनलों पर ट्रांसफर लेनदेन भी मुफ्त होगा.

क्या है SBI BSBD खाता?

एसबीआई बीएसबीडी खाता, जिसे जीरो बैलेंस बचत खाते के रूप में जाना जाता है. यह मुख्य रूप से समाज के गरीब वर्गों के लिए है, ताकि उन्हें बिना किसी शुल्क के बचत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इस खाते पर बैंक नियमित बचत बैंक खातों की तरह ही ब्याज दर प्रदान करता है.