News Today : अगर आपके पास भी है 500 रुपए का नोट तो हो जाए सावधान, RBI ने दी बड़ी अपडेट

0
13

News Today : आपके पास भी अगर 500 रुपये का नोट है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। 500 रुपये के नोट के बारे में रिजर्व बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है। मार्केट में 500 के 2 तरह के नोट मिल रहे हैं और दोनों ही नोटों में बहुत कम अंतर है। इन दोनों में से एक तरह के नोटों को नकली बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, वीडियो में नोट को नकली बताया गया। तो हम आपको बताते हैं कि असली नोट कौन से हैं।

क्या कहा गया वीडियो में?
वीडियो में कहा गया कि आपको 500 रुपये का कोई भी ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास से होकर जाती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के बहुत पास हो। इस वीडियो में कहा जा रहा है कि एक तरह के नोट नकली हैं। इस वीडियो के बारे में पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई सामने आई है।

दोनों तरह के नोट हैं असली
वीडियो के फैक्ट चेक के बाद में पता चला है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। बाजार में चल रहे दोनों ही तरह के नोट असली हैं। आपके पास 500 कोई भी नोट है तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने कहा है कि दोनों ही तरह के नोट मान्य हैं।