Site icon News Today Chhattisgarh

दुष्कर्म में कामयाब नहीं हुए तो मिट्टी तेल डालकर 12 साल की बच्ची को जिंदा जला डाला , इलाज के दौरान बच्ची ने तोडा दम , पीड़िता के मृत्युपूर्व दिए बयान के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर – सूरज सिन्हा

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में 12 साल की बच्ची से पहले आरोपियों ने दुष्कर्म की कोशिश की और जब वो अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सके तो पीड़िता के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी | इसके बाद बच्ची को तड़पता छोड़कर मौके से फरार हो गए | अस्पताल में दो दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार पीड़ित बच्ची की सांसें थम गईं | लेकिन मौत से पहले उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में नामजद बयान दे दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | उनसे पूछताछ की जा रही है | 

घटना दाढ़ी थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में सोमवार दोपहर की है। बताया जाता है कि किशोरी बकरी चराने के लिए खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान दो आरोपितों ने उसे अकेला पाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की। पीड़िता के विरोध के चलते वे जब उसमें सफल नहीं हो पाए तो मिट्टीतेल उड़ेलकर उस पर आग लगा दी।

इससे बच्ची करीब नब्बे फीसद जल गई। इसके बाद आरोपित भाग गए। घटना की जानकारी गांव तक पहुंची तो परिजनों ने उसे बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। अब तक बच्ची बयान देने की स्थिति में नहीं थी। मंगलवार को डॉक्टरों की इजाजत के बाद रायपुर पुलिस ने बच्ची का बयान लिया, जिसमें उनसे बताया कि गंदे काम में सफल नहीं हो पाने पर गांव के दो लड़कों ने उसे जला दिया। इसके बाद रायपुर पुलिस ने मामला दाढ़ी थाने भेज दिया। बुधवार को बच्ची की मौत हो गई। 

https://youtu.be/z8vayGRTsig
Exit mobile version