पत्नी ने शराब पीने से रोका तो ,गुस्साए पति ने पत्नी की सर धड़ कर दी अलग ,आरोपी पति गिरफ्तार 

0
14

आगरा | एक युवक ने अपनी पत्नी की मात्र इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने युवक को शराब पीने से रोका था | दरअसल पुलिस थाना हरीपर्वत में सब उस वक्त सकते में आ गए जब एक पति अपनी पत्नी का सिर काटकर ले आया । यह देख पुलिस भौचक्का रह गए ,पुलिस को पहले तो मामल कुछ समझ नहीं आया फिर युवक ने पत्नी की हत्या की बात पुलिस कही | पुलिस ने महिला के शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । मामला थाना हरीपर्वत इलाके के एत्माद्दौला का है ।

बताया जाता है कि सत्ता मुहल्ला निवासी चोब सिंह की बेटी शांति की शादी 17 वर्ष पहले एत्माद्दौला के कछपुरा निवासी नरेश से हुई थी । नरेश टीवी रिपेयरिंग का काम करता था ।  उसके एक बेटा सात वर्षीय अंकित और तीन बेटियां हैंं ।  बताया जा रहा है कि नरेश आए दिन शराब नशे में अपने पत्नी से मारपीट और गाली गलौज करता था | कल शाम भी नरेश शाम को शराब पीकर घर पंहुचा और फिर और शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगने लगे | जिस पर पत्नी ने उन्हें शराब पीने से मना किया | इतना सुनते ही नरेश आग बबूला हो गया और पत्नी से गले गलौज करते हुए मारपीट करने लगे | इतना ही नहीं उन्होंने घर रखे धार हथियार से पत्नी का सर धड़ अलग कर दिया | जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई |   जिसके बाद नरेश पत्नी का धड़ से अलग सिर लेकर थाने पहुंच गया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए ।