शादी के लिए नही माना परिवार तो आईजी और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, फिर प्रशासन की मौजूदगी में लिए सात फेरे… मामला छत्तीसगढ़ का

0
5

कोरिया| प्यार के इस महीने में अनेक प्रेमी-प्रेमिका एक-दूजे के हो रहें हैं| बीते दिनों कांकेर में भी फ़िल्मी स्टाइल में फरार हुई दुल्हन को उसका प्यार मिला वहीँ, कोरिया में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया हैं|

दरअसल कोरिया जिले में प्रेम प्रसंग और उसके बाद अनोखे तरीके से शादी का मामला सामने आया है। जब युवती के घरवाले उसकी पसंद के लड़के से शादी करने के लिए राजी नहीं हुए तो उसने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सरगुजा IG से कर दी। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युवती की उसके पसंद के लड़के से शादी कराई गई है।

पढ़ें पूरा मामला

मामला कोरिया जिले के पाटन थाना क्षेत्र के महर छिदिंया गांव का है, जहां की रहने वाली मनीषा कुशवाहा का प्रेम प्रसंग सूरजपुर के शैलेंद्र से चल रहा था। दोनों के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई थी फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई|

घरवालों ने शादी से किया था इनकार

मनीषा ने बताया कि ‘मैं शैलेंद्र से प्यार करती हूं। इस बात की जानकारी मैंने अपने घरवालों को पहले ही दी थी। मेरे घरवाले और उसके परिजन पहले तो तैयार थे, मगर कुछ समय पहले उन्होंने मुझसे बिना पूछे मेरी शादी कहीं और तय कर दी। मैंने घरवालों को मना किया, फिर भी वहीं नहीं माने, उल्टा मुझे ही रोकने लगे।’ तब मैंने फैसला किया कि मैं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और IG से करूंगी।

मनीषा ने प्रशासन के पास रखी बात

मनीषा ने बताया की शिकायत के बाद पटना थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी व महिला संरक्षण अधिकारी मनीषा के घर पहुंचे और पूरे मामले में जांच की। जांच के बाद पुलिस और प्रशासन ने लड़की के घरवालों को समझाया। तब जाकर वह राजी हुए और गुरुवार को दोनों की शादी प्रशासन के सामने धूमधाम से हुई है।