कर्नाटक के स्कूल में हिजाब पहनने की नहीं मिली इजाजत तो छोड़ दिया 12वीं बोर्ड का एग्जाम, सीएम बसवराज बोम्मई से की ये अपील

0
28

कर्नाटक में 12वीं कक्षा की दो छात्राओं ने एग्जाम देने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें हिजाब पहनकर परीक्षा हॉल में बैठने की इजाजत नहीं मिली. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों छात्राएं वहीं हैं जिन्होंने कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी.

हिजाब विवाद पर जानिए क्या कहते हैं कानून के जानकार, जिसपर कर्नाटक में मचा  है घमासान | Know what says the law experts on the hijab controversy in  Karnataka - Hindi Oneindia

बताया जा रहा है कि, दोनों छात्राओं ने आज हिजाब पहनकर 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने की अनुमति मांगी और फिर परीक्षा केंद्र से वापस लौट गईं. इन दोनों छात्राओं का नाम आलिया असदी और रेशम है जो बुर्का पहनकर परीक्षा देने आईं थी और करीब 45 मिनट तक उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से अनुमति मांगने की कोशिश की लेकिन राज्य सरकार के प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कोर्ट के आदेश के चलते अनुमति नहीं दी जा सकी जिसके बाद वो बिना परीक्षा दिए केंद्र से चली गईं.

Hijab Row: Muslim organizations in Karnataka called for a bandh on Thursday  against the High Courts decision - India Hindi News - हिजाब विवाद: कर्नाटक  हाई कोर्ट के फैसले के बाद भी

मुख्यमंत्री से की ये अपील

वहीं, अब हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ इस लड़ाई में 17 साल की लड़की ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अपील की है कि उनके भविष्य को बर्बाद होने से रोक लें. आलिया असादी ने कहा कि हिजाब पर लगे प्रतिबंध के चलते कई छात्राएं प्रभावित हो रही हैं. छात्राएं हिजाब या हेडस्कार्फ पहनकर एग्जाम हॉल में जाना चाहती हैं लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही. बता दें, आलिया उन याचिकाकर्ताओं में से हैं जिन्होंने हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था.