नई दिल्ली(वेब डेस्क):- लता मंगेशकर के निधन पर देश में शोक की लहर है. नेता, अभिनेता, खिलाड़ी या आम नागरिक, हर कोई लता मंगेशकर के निधन से सदमे में है. उनके जाने से गायकी की दुनिया को बड़ा झटका लगा है. उनके सभी चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं. इस बीच फिल्म अभिनेता और राजनेता शत्रुघन सिन्हा ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया और उन्हें याद किया.एक वाकये का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “एक बार… अटल बिहारी वाजपेयी जी आ रहे थे, लता जी को देखकर थम गए. तो लता जी इनके पास जाकर सीधे, थोड़े नाराज़गी के भाव से कहा उन्होंने कि आपने इनको मंत्री नहीं बनाया अभी तक.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और अभिनेता शत्रुघन सिन्हा लता दीदी को याद करते हुए कहा कि, मेरे लिए उन्होंने अटल जी से बोला “देखिए मैं आपको कहती हूं. अगर इनको मंत्री नहीं बनाया तो बहुत बुरा होगा. अच्छा नहीं होगा. और अटल जी इतने अच्छे इंसान, इतना बढ़िया स्वभाव उनका भी. वो कहने लगे कि अभी सब कुछ खतम नहीं हुआ अभी बहुत कुछ होना बाकी है.” उनके मुताबिक़ लता जी हमारी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को वो बहुत मानती थीं. हमारी पत्नी पूनम सिन्हा से उनकी बहुत बातचीत होती थी. मुझे पूनम के ज़रिए संदेश भेजती थीं. मैं जब केंद्रीय मंत्री बना तो मुझे बधाई दिया उन्होंने.”