IED की चपेट में आने से एक जवान घायल , बीजापुर नेशनल हाइवे पर 20-20 किलो की IED बरामद |

0
11

 बीजापुर से भोपाल पटनम मार्ग पर गागड़ा नाला के पास बम बरामद किया गया है । घटनास्थल पर भारी मात्रा में बीडीएस की पुलिस पहुंच निष्क्रिय कर दिया है | चुकी है ।, बम के मिलने के बाद से NH-63 को जाम कर दोनों तरफ से राहगीरों को रोक दिया गया है । मामला मद्देड थाना क्षेत्र का जहां 20 -20 किलो के IED बम जमीन में गढ़े मिले । नक्सलियों ने बम सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा लगाया था । बता दें कि मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापाली में नक्सलियों ने कुछ वर्षों पहले पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा की गाड़ी में विस्फोट किया था ।

 वहीं किरंदुल के हिरोली के पास दोकापारा में आईडी की चपेट में आने से डीआरजी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है, फिलहाल घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।गौरतलब है दंतेवाड़ा के किरंदुल में खनन के लिए अडानी ग्रुप को आवंटित खदान नंबर-13 की जमीन को लेकर 2014 में हुई कथित फर्जी ग्रामसभा पर आज जांच टीम बयान लेने पहुंची है, जहां जांच टीम और आदिवासि नेताओ के बीच हो रही बहस है |  वहीं ग्राम सचिव के अनुपस्थित रहने पर ग्रामीण जमकर भड़क गए और कहा कि सचिव को उपस्थित होने पर ही बयान देंगे ।