Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhICMR ने जिस कंपनी SD BIOSENSOR को अयोग्य घोषित किया वही छत्तीसगढ़...

ICMR ने जिस कंपनी SD BIOSENSOR को अयोग्य घोषित किया वही छत्तीसगढ़ में करेगी CORONA TEST KIT की सप्लाई , लोगों की जान जोखिम में , देखे ICMR की रिजेक्ट लिस्टेड कंपनियों की सूची

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए एक ओर सामाजिक संस्थाए और कई लोग समाज सेवा की आहुति डाल रहे है , वही स्वास्थ्य विभाग करीब ढाई करोड़ की कोरोना टेस्ट किट उस कंपनी से खरीद रहा है जिसे ICMR ने रिजेक्ट लिस्टेड कर रखा है | माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से मिलने वाली सरकारी रकम का यह दुरूपयोग ही नहीं बल्कि भ्रष्ट्राचार से जुड़ा मामला है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से घटिया किट सप्लाई रोकने की मांग की गई है | 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की जांच के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 75 हजार रैपिड किट की खरीदी के लिए जो दोबारा निविदा जारी की थी , उसे एल.2 प्रदायकर्ता एसडी बायोसेंसर के रेट को फाइनल कर दिया गया है | 337 रूपये प्रति किट के उसकी दर को मंजूर कर जल्द ही इसकी सप्लाई करने के निर्देश दिए गए है | वही दूसरी ओर ICMR ने इस कंपनी को रिजेक्ट  लिस्टेड कर रखा है | उसकी साइट में उन कंपनियों के नाम है , जो इस तरह की किट तैयार करती है और उसके मानक पर खरी नहीं उतरी | 

दूसरी ओर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ट्वीट कर दावा कर रहे है कि 75 हजार किट अच्छी क्वालिटी की रूपये 337 + जीएसटी के साथ इसकी आपूर्ति की जा रही है | छत्तीसगढ़ में दवाओं और मेडिकल किट और उपकरण खरीदी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली चर्चा का विषय बनी हुई है |

लोगों को उम्मीद है कि अधिकृत कंपनियों की गुणवत्ता युक्त कोरोना टेस्ट किट से उनकी जांच हो | वर्ना रिजल्ट में आने वाले हेरफेर से कई लोगों की जान जोखिम में नजर आएगी |  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img