बड़ी खबर : रैपिड टेस्टिंग पर ICMR की रोक, देशभर में रैपिड टेस्ट पर पाबंदी , 2 दिन बाद जारी होगा दिशा-निर्देश , राजस्थान की शिकायत के बाद ICMR दो दिन तक किट की करेगी जांच 

0
5

दिल्ली वेब डेस्क / ICMR ने देश के तमाम राज्यों को अगले दो दिनों तक रैपिड टेस्ट किट नहीं इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है | ICMR के मुताबिक, रैपिड टेस्ट को लेकर एक राज्य से शिकायत मिली है, जिसके बाद टेस्टिंग पर रोक लगाई है |आईसीएमआर के आर. गंगाखेड़कर ने कहा, “राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। रिजल्ट में बहुत भिन्नताएं आ रहीं थीं, जिसके चलते ऑन ग्राउंड टीमों द्वारा किट परीक्षण के बाद 2 दिनों में एडवाइजरी जारी की जाएगी। ICMR के मुताबिक, कोरोना के अब तक 4 लाख 49 हजार 810 टेस्ट किए गए हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 705 मरीज ठीक हुए हैं |  वहीं 24 घंटे में 1336 नए केस भी सामने आए हैं | 

लंबे समय से कोरोना वायरस की जांच के लिये राज्यों द्वारा रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की डिमांड की जा रही थी | अब केंद्र सरकार ने जब राज्यों को किट्स भेजना शुरू किया है तो इस पर सवाल भी उठने लगे हैं | पश्चिम बंगाल ने किट्स को डिफेक्टिव बताया है तो राजस्थान सरकार ने कहा है कि इस टेस्ट के नतीजे सटीक नहीं आ रहे हैं | ये कहते हुये राजस्थान ने टेस्टिंग पर रोक लगा दी है | इस तरह रैपिड टेस्ट किट की विश्वसनीयता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है | ICMR ने भी इन शिकायतों पर संज्ञान लिया है और दो दिन तक रैपिड टेस्टिंग पर रोक लगा दी है | 

ये भी पढ़े : उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग की हालत नाजुक ? पत्रकार ने ब्रेन डेड बता डिलीट किया ट्वीट, देश विदेश के दूतावासों में खलबली

स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और ICMR की नियमित प्रेस कॉन्प्रेंस में मंगलवार को सरकार ने बताया कि कोविड-19 वारियर्स के लिए मास्टर डेटाबेस बनाया गया है | इसमें कोरोना वारियर्स की जानकारी होगी | covidwarriors.gov.in नाम से एक पोर्टल बनाया गया है कि जिसमें वारियर्स की जानकारी होगी. इसके अलावा igot.gov.in नाम से भी एक पोर्टल बनाया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1336 नए केस भी सामने आए हैं |