आईसीसी ने किया ऐलान, इस वेन्यू पर खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच

0
11

स्पोर्ट्स डेस्क / भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप का फाइनल मुकाबला साउथेम्प्टन के हैम्पशायर बाउल में खेला जाएगा। बुधवार को आईसीसी ने इसका ऐलान किया है। यह फाइनल मैच पहले क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना था, लेकिन बायो सिक्योर बबल को ध्यान में रखते हुए वेन्यू को बदला गया है।

आईसीसी ने यह फैसला इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ विचार-विमर्श करने के बाद लिया है। इस चर्चा के दौरान सभी विकल्पों पर बात हुई थी और जहां कोविड-19 के सबसे कम केस है वहां इसका आयोजन किया गया है।

यह वेन्यू विश्व स्तरीय खेल और प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता है, जिससे दोनों टीमों को सबसे अच्छा संभव वातावरण मिलता है जिसमें दोनों टीमों को अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा। फाइनल में कुछ फैन्स को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति मिलेगी, लेकिन अभी तक आईसीसी ने यह साफ नहीं किया है कि कितने प्रतिशत फैन्स मैदान पर आ सकेंगे।

बायो बबल से लैस होगा स्टेडियम

मैच का आयोजन पूरी तरह से बायो बबल के अंदर होगा. आईसीसी ने कहा, ”रोज बॉल क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह से बायो बबल से लैस होगा | यह फाइनल का आयोजन करवाने की सबसे अच्छी जगह है और महामारी की वजह से हम कोई और खतरा भी मोल नहीं लेना चाहते हैं | ”

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी | वही इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की कठिन चुनौती को पार करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की |