CG NEWS : जानिए छत्तीसगढ़ में IBC-24 न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश गोयल की गा…गाल लाल करना चाहते थे,SSP शेख आरिफ, देखिए चैट

0
15

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े फर्जी सेक्स सीडी कांड मामले को लेकर IBC-24 न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश गोयल का नाम सुर्ख़ियों में है। गोयल उस समय भी चर्चा में आए थे,जब उन्होंने बीजेपी सरकार के तत्कालीन PWD मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी का हवाला देते हुए,लगातार ख़बरें प्रसारित की थी। इसके बाद मचे बवाल से राजनीति गरमाते ही,चैनल की ओर से अचानक यू-टर्न ले लिया गया।

 ये भी पढ़ें : जनता “स्टुपिड”,छत्तीसगढ़ में ED के आरोपियों ने वोटरों को ‘बेवकूफ’ बता ऐसे सजाई भ्रष्टाचार की दुकान

अबकी बार राजेश मूणत की सेक्स सीडी फर्जी होने का दावा चैनल की ओर से किया जाने लगा। लोग यह जानकार हैरत में पड़ गए कि सुरेश गोयल ने पहले तो गैर जिम्मेदारी के साथ चैनल की ओर से झूठी खबर प्रसारित कर राजनैतिक बवाल मचवाया गया। फिर अपनी ही खबरों का रुख सीडी के फर्जी होने के दावों के साथ जनता के बीच लाया गया।

बताते है कि सेक्स सीडी कांड को अस्तित्व में लाने के मामले में CBI ने चैनल के कर्ताधर्ताओं से भी पूछताछ की थी। लेकिन खबरों के प्रसारण की जिम्मेदारी को लेकर CBI की प्राथमिक चार्जशीट में कोई खास उल्लेख नहीं किया गया है। CBI की ओर से चार्जशीट में यह भी नहीं बताया गया है कि आखिर कहां से सुरेश गोयल को PWD मंत्री राजेश मूणत की सेक्स सीडी प्राप्त हुई थी।

 ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में राहुल-प्रियंका और मुख्यमंत्री बघेल की राजनीति चमकाने के लिए न्याय पालिका का दुरूपयोग

सेक्स सीडी कांड खबर के प्रसारण के पूर्व चैनल की ओर से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तय “गाइडलाइन” के अलावा NBA के मापदंडो का पालन किया या नहीं। यही नहीं पूर्व प्रसारित खबर के बाद,राजेश मूणत की सीडी फर्जी करार दिए जाने की ख़बरें भी प्रसारित हुई थी। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि सुरेश गोयल ने किस एजेंसी से सेक्स सीडी के फर्जी होने संबंधी प्रमाण प्राप्त किए थे ?

 ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पति-पत्नी और ED,अगले शिकार को लेकर सरगर्मियां तेज

स्टिंग ऑपरेशन और सेक्स सीडी जैसे सनसनीखेज कंटेंट को लेकर तय मापदंडो का उल्लंघन गंभीर अपराध की श्रेणी में है। कई खबरिया चैनेलो के लाइसेंस प्रावधानों के उल्लंघन के चलते रद्द किए जा चुके है। लिहाजा,CBI की चार्जशीट में सेक्स सीडी कांड की नीव रखे जाने संबंधी महवत्पूर्ण साक्ष्यों का नदारद रहना हैरान करने वाला है। राज्य के सबसे बड़े सेक्स सीडी कांड से जुड़े एक प्रमुख शख्स रिंकू खनूजा की मौत का मामला भी कम सनसनीखेज नहीं बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि रिंकू खनूजा रहस्मय परिस्थितयो में मृत मिला था। परिजनों ने उसकी मौत को हत्या बताते हुए पुलिस में शिकायत की थी। हालाँकि छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में रिंकू की मौत को लेकर आत्महत्या का प्रकरण दर्ज किया था। एक बार फिर यह मामला चर्चा में है। दरअसल,रायपुर के तत्कालीन SSP शेख आरिफ और सुपर सीएम अनिल टुटेजा के बीच सेक्स सीडी कांड को ठिकाने लगाने से जुडी कई चैट सामने आ रही है। इस चैट में सुरेश गोयल का हवाला भी है। देंखे चैट….

रिंकू खनूजा सुसाइड केस में रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने लोहा कारोबारी और IBC-24 चैनल के मालिक सुरेश गोयल को दो-दो बार नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन गोयल उपस्थित नहीं हुए थे। सवाल यह उठ रहा है कि सुरेश गोयल किन तथ्यों और जाँच से बचना चाहते थे ? आखिर क्योँ दो-दो नोटिसों के बावजूद जानते बुझते हुए भी घर में नहीं होने का बहाना बनाते रहे ? पढ़िए चैट… 

उनके पुत्र दिनेश गोयल पुलिस के नोटिस के जवाब में यह सूचना देते रहे कि वे बाहर हैं, इसलिए नहीं आ सकते हैं। उधर शेख आरिफ और टुटेजा के बीच सुरेश गोयल को लेकर चैट में बड़ा ही रोचक सवाल सामने आया है। चैट में सुरेश गोयल पर आखिर क्यों थर्ड डिग्री आजमाने की मंशा  जाहिर कर रहे है,शेख आरिफ,उनका टुटेजा से will grill him, का हुक्म मांगना गौरतलब है। पढ़िए चैट… 

कई लोग इस चैट का मतलब कुछ ऐसा भी निकाल रहे है, हालाँकि News Today CG इससे इत्तेफाक नहीं रखता,कई लोगो के मुताबिक कप्तान साहब ,गो…यल साहब की गा…गाल-लाल करने की मंशा पाले हुए थे। उनके मुताबिक उल्टी-सीधी खबरों से “भाईजान” पहले से ही बिफरे हुए थे, इस बहाने मौका मिलते ही वो ठोकने के चक्कर में पड़ गए,”बाल,गाल,लाल” का सपना संजोने लगे थे। लेकिन तारीफ़ करनी होगी टुटेजा साहब की,सिर्फ इशारे भर की ही देर थी,माँ कसम,हुक्म मिलते ही “भाईजान” बजा देता,लेकिन भला हो टुटेजा साहब का,दो टूक “लीगल स्टेट्स” की चर्चा कर बख्श दिया। वर्ना तो गो… यल साहब को भूपेश के दिन में ही चाँद-तारे की सैर कराने वाले मिशन की टिकट काटने की जुगत में भिड़ गए थे “भाईजान” अच्छे आदमी है टुटेजा साहब गो… यल जी को जाने से रोक दिया। हालाँकि टुटेजा ने हकीकत को लेकर चुप्पी साधे रखी। बताते है कि टुटेजा और गोयल साहब का काफी करीबी नाता है। ये हकीकत काफी कड़वी बताई जाती है। यकीन नहीं आता तो पूरा पढ़ें इस चैट को… 

छत्तीसगढ़ पुलिस के रिकॉर्ड में रिंकू खनूजा की मौत की वजह आत्महत्या बताई गई है। बताते है कि 6 जून 2018 को स्कैंडल में नया मोड़ उस वक्त आया जब बघेल ने CBI पर आरोप लगाया था कि पूछताछ से दबाव में आकर आरोपी बनाए गए रिंकू खनूजा ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद बघेल और कांग्रेस ने CBI को घेरे में लिया था । अंततः CBI की कार्यवाही ठप्प पड़ गई। आखिरकार मुख्यमंत्री की कुर्सी में काबिज होते ही बघेल ने राज्य में CBI को बैन कर दिया। 

रिंकू की मौत के दौरान उसके परिजनों ने एक आडियो टेप पुलिस को दिया था, इसमें IBC-24 के मालिक सुरेश गोयल और लवली खनूजा के बीच अश्लील सीडी की सौदेबाजी को लेकर बातचीत का दावा किया गया था।

सूत्र बताते है कि इस आडियों की सत्यता फोरेंसिक रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है, बावजूद इसके आत्महत्या के इस प्रकरण की छत्तीसगढ़ पुलिस ने जाँच ख़त्म कर दिए जाने की खबर है।सोशल मीडिया में यह ऑडियो उस वक्त काफी वायरल हुआ था,जब CBI सेक्स सीडी कांड और छत्तीसगढ़ पुलिस रिंकू खनूजा आत्महत्या मामले की जांच अलग-अलग मोर्चो पर कर रहे थे। इस दौरान चर्चित रहे ऑडियो को लेकर आखिर क्योँ दोनों ही एजेंसियां परहेज बरतती रही ?

आखिर क्योँ सेक्स सीडी का सच हो या फिर रिंकू खनूजा आत्महत्या या हत्या ? का मामला,दोनों ही प्रकरणों में सुरेश गोयल से पूछताछ ना होना,तमाम प्रकरणों की जाँच को संदेह के दायरे में लाता है। सोशल मीडिया में सुरेश गोयल और खनूजा के बीच बातचीत का ऑडियो आज भी उपलब्ध है। हालाँकि न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। सुने मौत से पहले रिंकू के साथ सुरेश गोयल की बातचीत का दावा वाला ऑडियो …. 

रायपुर में पदस्थ तत्कालीन सिविल लाइन सीएसपी त्रिलोक बंसल ने सुरेश गोयल से पूछताछ के लिए काफी जोर दिया था। वे रिंकू खनूजा मामले की पूछताछ में जुटे थे। बताते है कि पुलिस के रुख को देखते हुए सुरेश गोयल बच निकलने की तरकीब में लगभग महीने भर से ज्यादा वक्त तक यहां-वहां हाथ मरते रहे|

सूत्र बताते है कि मध्यप्रदेश के तत्कालीन सीएम कमलनाथ समेत कई नेताओं का दरवाजा खटखटाने के बाद सुरेश गोयल रायपुर वापिस लौटे थे। भोपाल-दिल्ली के कुछ नेताओ की कृपा से उन्होंने राहत की साँस ली थी। News Today Chhattisgarh ने सुरेश गोयल से वायरल हो रही चैट को लेकर प्रतिक्रिया पर चर्चा की लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया।फिलहाल सुरेश गोयल से पूछताछ का मामला भी ठंडे बस्ते में बताया जाता है।वही दूसरी ओर शेख आरिफ और अनिल टुटेजा दोनों की चैट साजिशो की बू से भरपूर बताई जाती है। यह देखना गौरतलब होगा कि तमाम चैट वैधानिक धरातल पर कितनी कारगर साबित होगी।