महिलाओं के पीरियड ब्लड को लेकर IAS ने लिखी ये बात, ‘अब पता चलने दो’ कैम्पेन चर्चा में, Tweet हुआ Viral…

0
7

नई दिल्ली (वेब डेस्क):- दिल्‍ली कमीशन फॉर प्रोटेक्‍शन ऑफ चाइल्‍ड राइट्स यानी DCPCR ने एक पहल चर्चा में है. इसके अंतर्गत पीरियड के दौरान स्‍वच्‍छता और इसे लेकर जो सामाजिक वर्जनाएं हैं, उस पर मंथन शुरू की गया है. इसी टॉपिक पर IAS अधिकारी सज्‍जन यादव का एक ट्वीट सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो गया है.

दरअसल 5 फरवरी को ‘Happy Periods day’ मनाया गया. इस मौके पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया था. इस कैंपेन में #AbPataChalneDo हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने भी इस कैंपेन  #AbPataChalneDo की तारीफ करते हुए लिखा था कि पीरियड्स से जुड़ी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ना होगा. माहवारी के दौरान सफाई और स्‍वचछता पर बात करनी होगी. उन्होंने लिखा कि लोगों को जागरूक करना होगा, पीरियड्स समाज में वर्जित विषय नहीं होना चाहिए. उनके इस ट्वीट को कई लोगो ने रीट्वीट किया और कई ने लाइक भी किया.