आईएएस अधिकरियों का हुआ तबादला , सौरभ कुमार होंगे रायपुर नगर निगम के नये कमिश्नर , शिखा राजपूत तिवारीबनाई गई नए जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही की कलेक्टर , शिव अनंत तायल बेमेतरा केनये कमिश्नर 

0
14

रायपुर / राज्य सरकार ने IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है | सौरभ कुमार को रायपुर नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं शिखा राजपूत को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले का नया ओएसडी बनाया गया है। जबकि रायपुर नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल बेमेतरा के नये कमिश्नर होंगे। सौरव कुमार इससे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ थे, उनके पास संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार था | 

सौरव कुमार बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर रह चुके हैं। बिलासपुर नगर निगम में उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। हालांकि, यह पहली बार हुआ है कि किसी आईएएस को कलेक्टर बनने के बाद कमिश्नर बनाया गया हो। मगर रायपुर न केवल बड़ा नगर निगम है बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी संदेवनशील है।