छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारियो की गिरफ़्तारी के आसार ,समीर विश्नोई पत्नी समेत ईडी के कब्जे में ,सूर्यकांत तिवारी और कलेक्टर रानू साहू अभी भी गायब ,पति जेपी मौर्य के सरकारी गवाह बनने की खबर,कोयले की कालिख से प्रदेश शर्मसार ,एक्टिव मोड़ में आईटी-ईडी

0
5

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी रेड को लेकर सरगर्मिया तेज है | ईडी की जद में आए कई अफसर और कारोबारी सिर पर पैर रखकर भागते नजर आ रहे है | जबकि जिमके ठिकानो पर छापेमारी हुई है ,वहां से एक बार फिर भारी मात्रा में दस्तावेज और नगदी मिलने की जानकारी आ रही है | ताजा खबर के मुताबिक कुछ आईएएस अफसर गिरफ़्तारी से बचने और नौकरी पर मंडराते खतरे को देखते हुए ,सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए है | सूत्रों के मुताबिक इसमें पहला नाम माइनिंग विभाग के डायरेक्टर जेपी मौर्य का है |

सूत्रों का दावा है कि प्रारम्भिक पूछताछ में ही जेपी मौर्य ने परदे के पीछे की कहानी बयां कर ईडी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए है | जानकारी के मुताबिक वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक गोयल के नेतृत्व में ईडी की टीम पूछताछ में जुटी है | अभिषेक गोयल बेंगलुरु से कल ही सीधे रायपुर पहुंचे थे |

सूत्रों का दावा है कि धमतरी के RG, छत्तीसगढ़ माइनिंग कार्पोरेशन के कर्ता-धर्ता ,सूर्यकांत तिवारी और रानू साहू की सिफारिश पर कोयले की दलाली और अफरा-तफरी को लेकर जेपी मौर्य ने ईडी के सामने मुँह खोल दिया है | उसने संवैधानिक पदों पर बैठे ऐसे “शख्स” का नाम लिया है ,जिसके निर्देश पर लाखो टन कोयले की दलाली की गई | इसे औने -पौने कीमत में खरीद कर ऊँचे दाम में खुले बाजार में बेच दिया गया |इस संबंध में उसने डिजिटल साक्ष्य भी जांच अधिकारियो को सौंपे है |   

सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में माइनिंग के कई खिलाडी आईटी-ईडी की राडार में है | बताया जा रहा है कि इससे जुड़े मामलो में कई और ईडी के हथ्थे चढ़ सकते है | सूत्रों के मुताबिक जेपी मौर्य के ठिकाने से दो महत्वपूर्ण नेताओ द्वारा उनके गुर्गो को खदान आवंटन के लिए की गई सिफारिशों और आवंटन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद हुए है | सूत्रों का दावा है कि जेपी मौर्य ने सरकारी गवाह बनने की पेशकश कर बताया है कि आखिर कैसे दबाव डालकर उनसे कार्य कराया जाता है | जेपी मौर्य ने अपनी कलेक्टर पत्नी रानू साहू की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई चौकाने वाले खुलासे किए है | सूत्रों के मुताबिक जेपी मौर्य सरकारी गवाह बनेंगे या फिर उनकी गिरफ्तारी होगी ,इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं हो पाया है |  

उधर,पिछले 40 घंटे से नदारद पत्नी और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की लोकेशन और सम्पर्को को लेकर जेपी मौर्य ने अनभिज्ञता जाहिर की है | वही एक अन्य आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और उनकी पत्नी से अभी भी पूछताछ जारी है | सूत्रों का दावा है कि विश्नोई के ठिकानो से लगभग 4 करोड़ की नगदी और भारी मात्रा में सोने के गहने बरामद हुए है |

इसके आलावा बड़ी तादाद में जमीनों के दस्तावेज भी मिले है | बताया जाता है कि स्टेट GST विभाग द्वारा कारोबारियों से वसूली जाने वाली अवैध रकम से जुडी एक डायरी भी बरामद हुई है | इसमें लेन देन के ब्योरे के आलावा कई और जानकारी दर्ज है | सूत्रों का दावा है कि समीर विश्नोई पत्नी समेत ईडी के हत्थे चढ़ सकते है |   

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि महासमुंद से ईडी के कब्जे में आए एलके तिवारी,बादल मक्कड़ ,सन्नी लुनिया और अजय नायडू के पास से कई दस्तावेजों के आलावा लगभग ढाई करोड़ रकम बरामद हुई है | रायगढ़ से नवनीत तिवारी ,बिलासपुर से रुपेश अग्रवाल ,कोरबा से सुनील अग्रवाल के ठिकानो से भी नगदी और करोडो की रकम बरामद हुई है | सूत्रों का दावा है कि अब तक लगभग 10 करोड़ की नगदी समेत अरबो की अवैध सम्पत्ति का ब्योरा ईडी के हाथ लगा है |

सूत्रों के मुताबिक एक जाने-माने रियल स्टेट से जुड़े कारोबारी के साथ भी करोडो के निवेश के दस्तावेजी प्रमाण ईडी को मिले है | सूत्रों के मुताबिक छापेमारी की जद में आए कुछ अफसरों और कारोबारियों को छोड़ शेष सभी ईडी के कब्जे में है | उनसे अलग-अलग पूछताछ चल रही है | हालाँकि ईडी की ओर से किसी की भी गिरफ़्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है |

उधर खबर आ रही है कि ईडी की टीम पंचनामा तैयार कर कल गुरुवार को रायगढ़ में कलेक्टर रानू साहू के बंगले में दाखिल हो सकती है | हालाँकि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया के भी प्रारम्भ करने की जानकारी मिली है | सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी की खोजबीन जारी है |

सूर्यकांत के भोपाल में होने की खबर आज दिनभर सुर्खियों में रही | यही नहीं रानू साहू के अज्ञात नम्बरो से उसके करीबियों को फोन करने की खबर भी सामने आई | सूत्रों के मुताबिक रानू साहू ने अपने भाई और उसके एक दोस्त शेखर खरे को फोन कर जल्द से जल्द दस्तावेज,गहने और नगदी हटाने की हिदायत दी है | 

सूत्रों के मुताबिक रानू साहू के फोन के बाद धमतरी की किसी “माया” नामक सरकारी कर्मी से संपर्क कर उसे भी हिदायत दिए जाने की खबर है | बताया जाता है कि माया के पास भी ,रानू की माया है | फिलहाल ईडी की कार्यवाही जारी है | छापो को लेकर बरामदगी और किसी भी शख्स की गिरफ़्तारी को लेकर ईडी की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आने से प्रदेश में गहमा-गहमी है | 

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में IT–ED के हत्थे चढ़े IAS अफसर , GST कमिश्नर रहे समीर विशनोई पत्नी समेत ED के कब्जे में 

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ की गायब आईएएस अधिकारी का आया फोन,भाई और दोस्त शेखर खरे को किया फोन