रायपुर/ छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की महानिदेशक और तकनीकी शिक्षा की प्रमुख सचिव रेणु पिल्लै को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक का पद मिला है। वे 90 बैच की आईएएस अफसर है। इस बैच में देश भर में 89 आईएएस हैं। इनमे से सिर्फ 31 का एडिशनल सिकेटरी एम्पैनलमेंट हुआ है। यही नहीं, भारत सरकार में एडिशनल सिकेटरी के रूप में एम्पैनलमेंट होने वाली भी वे पहली महिला आईएएस होंगी।
फिलहाल, छत्तीसगढ़ के आईएएस कैडर से भारत सरकार में इससे पहले एसीएस अमिताभ जैन एडिशनल सिकरेट्री इम्पेनल हुए हैं। दिल्ली डेप्युटेशन में छत्तीसगढ़ से जितने भी आईएएस पोस्टेड है वे या तो डायरेक्टर रैंक के हैं या फिर ज्वॉइन सिकरेट्री ।
अतिरिक्त सचिव के समतुल्य अधिकारियों में जिन आईएएसों को शामिल किया गया हैउनमें रेणु पिल्ले सीजी मनोज गोविल जन ई आलम एनएल सौरभ गर्ग या अरविंद कुमार टीजी जी असोक कुमार टीजी अभिलाष लिखि अनिल मलिक शैलेश कुमार सिंह राचा शाह केएल बी श्रीनिवास केएल निलय मिताश केएन वी विद्यावती केएन वंदना गुरनानी केएन एन मुरुगनंथम टीएन एस गोपालकृष्णन टीएन सुप्रिया साहू निवेदिता शुक्ला वर्मा यूपी कामरान रिज़वी यूपी अमित यादव यूटी देबाश्री मुखर्जी यूटी मनीष कुमार गुप्ता यूटी कृष्णा गुप्ता डब्ल्यूबी तथा मनोज पंत डब्ल्यूबी शामिल हैं।
एम्पैनलमेंट का मतलब यह है कि रेणु पिल्ले जब कभी दिल्ली डेप्युटेशन पर जाएंगी तो उन्हें एडिशनल सिकरेट्री का पोस्ट मिलेगा। इसका आशय केन्द्र में पोस्टिंग नहीं होती।
